आजमगढ़। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव के सापेक्ष आज शहर के मातबरगंज संस्कार शॉपिंग माल में हर घर तिरंगा समारोह आयोजन कर आमजन को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ रहे जहां सांसद ने एक नन्हे बालक को ध्वज प्रदान कर कार्यक्रम की शुरूआत की। तो वहीं सांसद ने करीब एक दर्जन लोगों को झंडा प्रदान कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता कर संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान के प्रोपराइटर आशुतोष रूंगटा ने लोगों में देश सेवा का जज्बा पैदा किया है।। तो वहीं नवागत सांसद ने जनपद के विकास पर चर्चा करते हुए कहा के अब उनके निर्वाचन के बाद प्रदेश सरकार के मुखिया आदित्यनाथ जी ने 143 करोड़ की परियोजना का एक साथ शुभारंभ कर यह संदेश दे दिया कि आने वाले समय में जनपद में अनेकों विकास कार्य होंगे।
उन्होंने नगर की सड़कों की बदहाल स्थिति पर कहा कि बरसात के बाद इन सड़कों की तस्वीर बदलेंगे। अभी इस जनपद के लोगों को अपेक्षित रखा गया था लेकिन अब ऐसा नहीं हैं सांसद जनपद के लोगों को आश्वस्थ किया कि वह विकास के माध्यम से उनके सपनों के शहर को साकार करेंगे। इस दौरान सुधीर अग्रवाल, डा. श्याम नारायन सिंह, डा. भक्सवत्सल, विवेक अग्रवाल, परितोष रूंगटा, शिरिश रूंगटा, सुधीर सिंह पपलू, अखिलेश मिश्रा गुड्डू, अभिनाश चौहान, डा. कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, अरविंद जायसवाल आदि उपस्थित रहे