सीएम योगी से फिर एक बार मिलेंगे, ओपी राजभर

Politics उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश।सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नाराजगी से समाजवादी पार्टी से नाता तोड़ने के बाद नई रणनीति तैयार कर रहे हैं ओपी राजभर ने ट्वीट के जरिए बताया कि वह जल्द ही सीएम योगी से मिलने वाले हैं हालांकि उन्होंने ट्वीट में कहा है कि यह मुलाकात राजनीतिक नहीं है।

लेकिन इस तरह से मिलने से पहले ही मिलने की बातें कहने को राजनीतिक नजरिये से भी देखा जा रहा है। ओपी राजभर ने शुक्रवार को 69000 शिक्षक भर्ती में अनियमितता का आरोप लगाकर धरना दे रहे साथ ही अभ्यर्थियों से मुलाकात भी की।

ओ0पी0 राजभर ने कहा है 69000 शिक्षक की समस्याओं को लेकर सीएम योगी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। राजभर ने कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती में हुई अनियमितताओं की निष्पक्ष रूप से जांच कर पात्र युवाओं को अवसर दिया जाना चाहिए। भर्ती प्रक्रिया में जो भी खामियां मिली हैं उनका निष्पक्ष रूप से निष्पादन होना चाहिए। युवाओं को न्याय व उनका हक़ दिलाने के लिए जल्द माननीय मुख्यमंत्री जी मुलाकात करूंगा। चुनाव से पहले किये गए योगी के वायदे को लेकर राजभर ने कहा कि हमारी मुलाकात के बाद जरूर इन बच्चों की बात मानी जाएगी। राजभर ने कहा कि इनमें से कुछ बच्चे अखिलेश यादव से भी मिलने चले गए थे। अखिलेश को चाहिए था कि इनकी बातों को लेकर मुख्यमंत्री से बात करते। लेकिन वह केवल ट्वीट कर दिये और काम खत्म। मायावती से कोई मिल नहीं सकता। प्रियंका या सोनिया गांधी तक जा नहीं सकते। कहा कि इन अभ्यर्थियों की समस्याओं को सही मायने में मुख्यमंत्री तक पहुंचाई नहीं गई है। मुख्यमंत्री प्रदेश का मालिक होता है। उनके पास रोजाना सैकड़ों समस्याएं आ रही हैं। इनकी समस्या भी वहां जाएगी तो उसका हल जरूर निकलेगा। हम मुख्यमंत्री से मिलेंगे और इस समस्या का समाधान होगा। अखिलेश यादव के जातीय जनगणना कराने की बात पर भी राजभर ने निशाना साधा। राजभर ने कहा कि पांच साल तक मुख्यमंत्री रहे। तब जातीय जनगणना नहीं कराई। आज सत्ता में नहीं हैं तो केवल गुमराह कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *