परिषदीय प्राथमिक शिक्षक भर्ती में फिर से होगी काउंसलिंग

Career/Jobs Cover Story उत्तर प्रदेश
विशेष खबर। बतातें चले कि प्राथमिक स्कूलों में 69 हजार शिक्षक भर्ती को लेकर एक और काउंसिलिंग होने जा रही हैं जो काउंसलिंग 17 से 20 अगस्त तक होगी. 68500 शिक्षक भर्ती में चयन के बावजूद 69000 भर्ती में आवेदन करने वाले शिक्षकों को बेसिक शिक्षा विभाग ने ज्वाइनिंग के लिए एनओसी देने से इनकार कर दिया था. इससे नाराज शिक्षक रोहित कुमार व अन्य शिक्षकों ने याचिका कर दी थी और हाईकोर्ट ने एनओसी देने के आदेश दिए थे।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने प्रदेश सभी बीएसए को 17 से 20 अगस्त तक अभिलेखों के सत्यापन के निर्देश दिए हैं। इसके बाद इन्हें नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा. सचिव ने 25 अगस्त तक इन शिक्षकों की सूचना मांगी है. ऐसे शिक्षकों की संख्या 100 के आसपास बताई जा रही है.
गौरतलब है कि 68500 शिक्षक भर्ती में यह शर्त थी कि एक बार किसी जिले में चयनित शिक्षक को दोबारा किसी दूसरे जिले में तबादले का अवसर नहीं मिलेगा. लिहाजा 68500 में चयन के बावजूद सैकड़ों शिक्षकों ने 69000 में आवेदन किया और चुन लिए गए. लेकिन काउंसिलिंग के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने उन्हें अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि समान ग्रेड-पे का पद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *