कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी

Politics उत्तर प्रदेश

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया है।

सीजेएम जगन्नाथ ने मत्स्य पालन मंत्री मंत्री डॉ. संजय निषाद को 10 अगस्त तक गिरफ्तार करके कोर्ट के सामने पेश करने का आदेश दिया गया है। सीजेएम जगन्नाथ यह जिम्मेदारी शाहपुर पुलिस को दी है।

मंत्री डॉ. संजय निषाद के खिलाफ यह मामला 7 जून का है। जिसमें निषादों को सरकारी नैकरी में पांच फीसदी आरक्षण देने की मांग को लेकर सहजनवां क्षेत्र के कसरवल में एक आंदोलन में भीड़, पुलिस वालों से भिड़ गई। जिसके बाद पुलिस की कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

आपको बता दें कि इस आंदोलन मे एक व्यक्ति कि मौत हो गई थी, जबकि 24 पुलिस कर्मी घायल हुए थे। इस आंदोलन को लेकर तत्कालीन सहजनवां थानाध्यक्ष श्यामलाल ने डॉ. संजय निषाद सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ बलवा आगजनी, तोड़फोड़ और सेवन सीएलए की धारा में केस दर्ज कराया था।

इस मामले में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने 21 दिसंबर 2015 को कोर्ट में सरेंडर किया था, उसके बाद 14 जनवरी 2016 को जमानत पर जेल से बाहर आए थे।

उसी मामले में सीजेएम जगन्नाथ ने गैर जमानती वारंट जारी करके डॉ. संजय निषाद को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *