जनपद आजमगढ़ के पवई थाना अंतर्गत ग्राम हडियांमलदेपुर की रहने वाली श्री मती राजकुमारी पत्नी स्वर्गीय राम बचन यादव की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।
जिसके कारण राजकुमारी की मौके पर ही मृत्यु हो गई।ग्रामीणों की मानें तो मृतका काफी दिनों से मानसिक रूप से बिमार चल रही थी।मृतका के दो पुत्र और चार पुत्रियां हैं, हालांकि सभी बच्चों विवाह हो चुका है।जैसे ही इस घटना की सूचना रेलवे पुलिस जीआरपी को मिली तो तुरंत जीआरपी के जवान मौके पर पहुंच गए और मृतका के शव को अपने कब्जे में ले लिया।उसके बाद शाहगंज रेलवे स्टेशन पर रवाना हुए।शाहगंज स्टेशन पर पहुंचने के बाद उनके परिवारजनों के साथ शाहगंज जीआरपी ने अग्रिम कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।