आजमगढ़। जिला कारागार में डीएम-एसपी के औचक निरीक्षण के दौरान 12 मोबाइल समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद होने के बाद से कार्रवाई का क्रम जारी है. सोमवार को शासन स्तर से आजमगढ़ जेल में बंद कुख्यात अपराधी धु्रव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह के छह गुर्गों को प्रदेश के अलग-अलग जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया.
बंदियों में शिव प्रकाश उर्फ प्रकाश को केंद्रीय कारागार नैनी, राजेंद्र यादव, विजय यादव उर्फ सचिन व बालकरन यादव को केंद्रीय कारागार बरेली, दुर्ग विजय को केंद्रीय कारागार आगरा व रिजवान उर्फ जुम्मन को जिला कारागार इटावा भेजा गया है। जेल से बरामद मोबाइल की सीडीआर भी पुलिस निकलवा रही है। जिससे कई सफेदपोश के नाम भी सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
इस पर डीएम व एसपी बीते मंगलवार शाम अचानक कारागार पहुंच गए। तलाशी के दौरान 12 मोबाइल फोन व चार्जर बरामद हुए। जेल की बैरकों से अधिकारियों ने बीड़ी-सिगरेट, लाइटर मोबाइल सिम के अलावा 97 पुड़िया गांजा भी बरामद किया। इस मामले में पहले ही वरिष्ठ जेल अधीक्षक, जेलर और डिप्टी जेलर समेत छह जेल कर्मियों को निलंबित किया जा चुका है। पुलिस व प्रशासनिक अमले को लगातार शिकायत मिल रही थी कि आजमगढ़ जिला जेल से मोबाइल फोन पर बात हो रही है।