आजमगढ़।जिले के सेंट जेवियर्स स्कूल एलवल सीबीएसई बोर्ड वार्षिक परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। यहां के छात्र छात्राओ ने टाप कर स्कूल का नाम रोशन किया। सेंट जेवियर्स स्कूल एलवल के 10वीं के नतीजे में छात्र दिव्यांश सिंह व प्रांजल मौर्या ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया तो वहीं कल्पिता सिंह 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व सुभाशीष ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया, तो वहीं 12वीं के नतीजो में विज्ञान वर्ग की छात्रा साक्षी शुक्ला ने सर्वाेत्तम प्रदर्शन करते हुए 97.8ः अंक के साथ न केवल अपने विद्यालय अपितु जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त गणित वर्ग से आयुष सिंह व सुप्रिया श्रीवास्तव ने 97.4ः अंक के साथ द्वितीय स्थान और आदित्य कुमार 97: अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नीलेष श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि यह परीक्षा परीणाम छात्रों द्वारा इस सर्वव्यापी महामारी जिसमें पूरा विश्व जूझ रहा है ऐसी परिस्थिती में शिक्षकों एवं बच्चों के कठिन परिश्रम का उत्कृष्ट परिणाम मिला है तथा प्रधानाचार्य ने अध्यापकों एवं अभिभावकों के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय के बच्चों के उत्तम प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रबंधक प्रशांत चन्द्रा ने बच्चों को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई दी एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि यह परीक्षाफल विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों के अथक प्रयास का परिणाम है हम भविष्य में भी उत्कृष्ठ परीक्षाफल देने के लिए प्रयासरत रहेगें।