10 सूत्री मांगों व पूर्वांचल को राज्य बनाने को लेकर उच्च न्यायाधीश को दिया पत्रक
आजमगढ़: राष्ट्रीय प्रमुख समाजसेवी निवासी तहसील निजामाबाद नगर पंचायत अरुण कुमार ने जिले को पूर्वांचल राजधानी बनाए जाने को लेकर उच्च न्यायालय मुख्य न्यायाधीश चीप जस्टिस को भेजा पत्र समाजसेवी अरुण कुमार ने 10 सूत्री मांगों को लेकर आजमगढ़ जिले को पूर्वांचल को राजधानी बनाया जाए और सभी सुविधाओं से लैस किया जाए केंद्रीय विश्वविद्यालय आर्मी नेवी एयरफोर्स सेना का ट्रेनिंग सेंटर छावनी का गठन किया जाए केंद्रीय बैंकों का कमांड हॉस्पिटल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट डिफेंस को स्थापित किया जाए कन्या महिला राजकीय विद्यालय सेंटर मेडिकल कॉलेज विश्वविद्यालय व पूर्वांचल राजधानी घाघरा नदी तमसा नदी पर बांध बनाया जाए रेलवे विद्युतीकरण व दोहरीकरण किया जाए मेट्रो मेट्रो ट्रेन चलाई जाए पूरे भारत वर्ष के राष्ट्रीय मार्गों से जोड़ा जाए तहसीलदार व राष्ट्रीय मार्गो को सभी ग्रामीणों को अधूरे कार्यों को पूरा किया जाए राष्ट्रीय नेशनल पार्क और गरीबों मजदूरों व असहाय अनाथो गरीब विधवाओं गरीब निर्धन मजदूरों को विकलांग मंदबुद्धि व राष्ट्रीय हॉस्पिटल स्थापित किया जाए जिससे पूर्वांचल राज्य बनने के बाद आजमगढ़ क्षेत्र अगल-बगल जिलों का विकास व बेरोजगारी दूर हो सके।