आजमगढ़। समाजवादी समाजवादी पार्टी कार्यालय पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया जहां पाल बघेर-धनगर भागीदारी संवाद गोष्ठी सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री दयाराम पाल का लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। गोष्ठी की अध्यक्षता महेन्द्र पाल व संचालन मनहर पाल ने किया।गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री दयाराम पाल ने कहा कि भाजपा सरकार में पाल समाज व अन्य पिछड़े वर्ग की उपेक्षा हो रही है। युवा बेरोजगारी से मारे-मारे फिर रहे हैं। आये दिन हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। सरकार की गलत नीतियों के वजह से मॅहगाई कई गुना बढ़ गयी है, दुकानदारों के रोजगार चौपट हो गये।उन्होंने पाल समाज से आह्वान किया कि समाजवादी पार्टी ही पिछड़ों, दलितों, वंचितों व शोषितों की आवाज उठाती है तथा उनके भले के लिए संकल्पित है। इस अवसर पर मुख्य रूप से दीपचन्द पाल, सूर्यभान पाल, अवधराज पाल, विजय पाल, हरेन्द्र पाल, धर्मराज पाल, पियुष पाल, लालमनि राजभर, निशान्त, विवेक, अशोक आदि उपस्थित रहे।