जहां एक तरफ से सीएम योगी कोरोना से लोगों को बचाने के लिए दिन रात मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे हैं सीएम योगी के इन्हीं दौरो को देखते हुए सक्रिय हैं हर जिलों के अधिकारी इसी सक्रियता में आज आजमगढ़ के मंडलायुक्त ने आजमगढ़ जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया जहां कोरोना के जांच करने वाले लैब टेक्नीशियन महोदय नशे में धुत मिले और डॉक्टर भी नदारद दिखाई दिए।
वही सूत्रों की मानें तो आजमगढ़ जिला अस्पताल का रोजाना यही हाल देखा जाता है जिसकी सूचना मिलने पर मंडलायुक्त ने औचक निरीक्षण किया सूचना को सही तू सबसे बड़ी बात यह है कि आजमगढ़ जिला अस्पताल में कोरोना की जांच भी यही टेक्नीशियन करता होगा और करो ना की जांच भी लोगों को देता होगा
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि नशे में धुत होकर अगर टेक्नीशियन जांच करता होगा तो न जाने कितने लोगों को गलत सही जांच ही दिया होगा और कुरौना ना होने वाले मरीजों को भी कोरोना पीड़ित बना दिया होगा
वैसे में अधिकारी इस नशे में धुत लैब टेक्नीशियन के ऊपर सख्त कार्रवाई करें वहीं सूत्रों की माने तो आजमगढ़ में जिला अस्पताल मनमाने तरीके से ही काम कर रहा है अब तक आर्य सत्य हैं अब देखने वाली बात यह होगी कि मंडल के औचक निरीक्षण के के बाद नशे में धुत लैब टेक्निशियन और नदारद डॉक्टरों क्या कार्यवाही होती है।
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़