आज़मगढ़
तेज रफ्तार का कहर अनियंत्रित कार पेड़ से टकराकर खाई में गिरी*
कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौआजमगढ़ के जीयनपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार कार पलट गई। जबरदस्त हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सभी मां विध्यवासीनी का दर्शन करने के लिए कार से जा रहे थे। हादसे के शिकार हुए लाेगों में दो देवरिया एवं एक बस्ती जिले के रहने वाले हैं। सुनसान स्थल में हादसा होने के कारण पुलिस देर से मौके पर पहुंच पाई। देवरिया जिले के रवि (30 वर्ष) पुत्र त्रियुगी नानारायण मिश्र निवासी ग्राह सिंगही थाना सदर जनपद देवरिया, राहुल चौहान (33) पुत्र राजेश चौहान निवासी सदर व अनुपम सिंह (50) पुत्र फूलचंद मुंडेरवा जनपद बस्ती एक दूसरे के दोस्त थे।
यह तीनों लोगों शनिवार की रात में विध्याचल जाने के लिए कार से घर से निकले थे। देवरिया से निकले तो उनकी कार आजमगढ़-दोहरीघाट मार्ग होते रफ्तार भर रही थी। आजमगढ़ के जीयनपुर अंतर्गत केशवपुर जंगल से गुजरने के दौरान उनकी कार बगहीडाड़ पुल के निकट अनियंत्रित हुई तो पेड़ से टकराती हुई दस फीट गड्ढे में जा गिरी। इसमें सरकारी लापरवाही की बात सामने आ रही है जिस प्रकार से आजमगढ़ गोरखपुर मार्ग को दुरुस्त किया गया है और सड़क की स्थिति काफी अच्छी है लेकिन बीच में जो पुराने पुल है वह काफी सक्रिय है अचानक से बाहरी जनपदों के चालकों के सामने इन पुलों के आ जाने से दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है और कई बार इस मार्ग पर इस प्रकार के हादसे हो चुके हैं इतनी जान जाने के बाद भी इसकी सुधि नहीं ली गई और फिर आज एक बड़ा हादसा हो गया। कुछ दिनों पूर्व ही इसी प्रकार के सड़क हादसे में बालू लदा ट्रक व मजदूरों से भरे पिकअप में टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हुई थी और 8 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे।