इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में टेंट-कैटरर्स और डेकोरेशन वेलफेयर एसोसिएशन के तीन दिवसीय महाधिवेशन का आयोजन

Business उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित टेंट-कैटरर्स और डेकोरेशन वेलफेयर एसोसिएशन के तीन दिवसीय महाधिवेशन का उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उद्घाटन किया।इस मौके पर वेडिंग एक्सपो भी गई,अमीर हो या गरीब हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है कि उसकी बेटी राजकुमारी की तरह विदा हो और बारातियों का स्वागत राजसी ठाटबाट के साथ किया जाए। ऐसे में शादी समारोह को राजशाही रूप देकर उसे भव्य बनाने का काम टेंट, कैटरर्स और डेकोरेटर ही करते हैं।

एसोसिएशन की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में जीएसटी, पुलिस व यातायात पुलिस उत्पीड़न की समस्या, टेंट कारोबारियों को गोदाम के लिए सस्ते दर पर भूमि आवंटन, आवास विकास और एलडीए के सामुदायिक केंद्रों के निजीकरण पर रोक लगाने व टेंट-कैटरिंग के व्यापारियों के लिए 25 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराने की मांग की गई।

डिप्टी सीएम ने व्यापारियों को हर संभव मदद का भरोसा दिया एवं कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी ने भी टेंट कारोबारियों की सराहना की। साथ ही समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्यापारी नेता संदीप बंसल, एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार, प्रदेश संरक्षक भूपेंद्र सिंह, प्रदेश चेयरमैन पवन तलवाड़, प्रदेश महामंत्री नवीन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजू मौजूद रहे।वेडिंग एक्सपो में विभिन्न प्रकार के स्टॉल दिखाई दिए, जिनमें से कुछ प्रमुख स्टॉल्स में शामिल हैं,मित्र सेवा फूड एंड डेयरी प्राइवेट लिमिटेड, एक फूड और डेयरी उत्पादों की प्रदर्शनी, SUNDRAM COOLING SYSTEM, Rajkot, Gujarat, कूलिंग सिस्टम और एयर कूलर्स के नए प्रोडक्ट्स के साथ,Novamax नए उत्पादों के साथ Air Coolers NEW LAUNCHES, नए एयर कूलर्स के लॉन्च के साथ,इन स्टॉल्स पर भारी संख्या में ग्राहक मौजूद थे, जो इन उत्पादों की लोकप्रियता को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *