ग्रेटर नोएडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन किया। ग्रेटर नोएडा में हो रहे इस ट्रेड शो में प्रदेश के उद्यमियों को वैश्विक मंच मिलेगा। इसमें प्रदेश की औद्योगिक, कृषि, सांस्कृतिक और नवाचार क्षमताओं का भव्य प्रदर्शन होगा। यह व्यापार प्रदर्शनी 25 से 29 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। इससे पहले गौतमबुद्ध नगर पहुंचे प्रधानमंत्री का अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास ने स्वागत किया गौरतलब है यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो से उद्योग, व्यापार, निवेश से एक नया उत्तर प्रदेश देखने को मिलेगा , 25 से 29 सितंबर तक आयोजित Trade Show उद्यम एवं उद्यमिता को नई गति प्रदान करेगा तथा ‘विकसित भारत – विकसित उत्तर प्रदेश’ के संकल्प को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।



