उत्तर प्रदेश की राजधानी में डग्गामार बसों का लगता है जमावड़ा
सपा के नेता सह पर बस चालक करते हैं गुंडागर्दी
लखनऊ। अपराध पर जीरो टालरेंस की नीति पर चलने वाली उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को धता बताने वाले अपराधिक छवि वाले बस चालकों तथा समाजवादी पार्टी के नेता की सह पर चलने वाले भद्र ट्रैवल्स पर पुलिस व परिवहन विभाग आखिर कब तक मौन रहेंगे?
मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग स्थित खालसा तिराहे का है जहां रोजाना डग्गामार बसों का जमावड़ा लगा रहता है।
खालसा तिराहे से बरहा कालोनी की ओर जाने वाली सड़क पर कतार से इन डग्गामार बसों के खड़े हो जाने से स्थानीय लोग तो परेशान हैं ही साथ ही इस मार्ग से होकर जाने वाले आम लोगों को भी जाम जैसी दिक्कतों का रोजाना सामना करना पड़ता है।
बता दें कि भद्र ट्रेवल्स की लगभग सात से आठ बसें रोजाना इस मार्ग पर यात्रियों को चढ़ाने के लिए खड़ी हो जाती हैं। स्थानीय पुलिस के सहयोग से चालक यहां बसों को बतरतीब से खड़ा कर देते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सभी बसों के चलाक गुंडा प्रवृति के हैं इसलिए मना करने पर गाली गलौज करते हैं और मारपीट पर भी उतारू हो जाते हैं जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी देखा करती है।
स्थानीय लोगों न बताया कि समाजवादी पार्टी के नेता की सह पर भद्र ट्रैवल्स के बस चालक अपराधिक छवि के हैं और मना करने पर न सिर्फ परेशान करते यह धमकाते हैं बल्कि यह भी कहते हैं कि जिस स्तर से शिकायत करनी हो कर दी जाए, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
बात दें कि शिकायत मिलने पर कवरेज कर रहे पत्रकार को भी जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। पत्रकार ने बताया कि उस पर इन अपराधिक छवि वाले चालकों ने हमला भी करने की भी नाकाम कोशिश की।