गुरूकुलों में भारतीय स्वदेशी खेल प्रतियोगिता का आयोजन

Career/Jobs उत्तर प्रदेश

भारत के किसी राज्य में पहली बार हुई स्वदेशी खेल प्रतियोगिता

लखनऊ। जहां आज का युग मोबाईल गेम का युग बन चुका है जिससे बच्चों को मानसिक बीमारी का सामना करना पड़ रहा है वहीं अखिल भारतीय स्वदेशी खेल एसोसिएशन पुराने भूले बिसरे खेलों के जरीय बच्चों में उत्सुकता और जागरूकता पैदा करने का काम कर रही है। देश के सबसे बड़े सूबे उप्र की राजधानी लखनऊ में पहली अखिल भारतीय स्वदेशी खेल एसोसिएशन के तत्वाधान में 4 गुरूकुलों स्वामी श्री हरिचरणदास वेद विद्यापीठ नाका, महर्षि भारद्वाज संस्कृत महाविद्यालय बुद्वेश्वर, शिव प्रकाश संस्कृत महाविद्यालय, छितवापुर तथा अनन्त उड़ान गुरूकुल, राजाजीपुरम के मध्य स्वदेशी खेलों की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी मुरारीदास ने की जबकि संचालन आचार्य श्यामजी पाण्डेय तथा आचार्य आनंद पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से की गयी। मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय स्वदेशी खेल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजयदीप सिंह आई.ए.एस. सेवा निवृत द्वारा पुरस्कार वितरण कर समापन किया गया।अखिल भारतीय स्वदेशी खेल एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल ए.के.सक्सेना ने बताया की देश में पहली बार गुरूकुल के बच्चों की स्वदेशी खेल प्रतियोगिता लखनऊ में संपन्न करायी गयीं। सभी बच्चों को गुरूकुल के पाठ्यक्रम की “नित्यकर्म-पूजा प्रकाश” पुस्तक, गीता की छोटी पुस्तक, अंगवस्त्र व मेडल पुरस्कार में दिये गये। ए.के. सक्सेना ने बताया कि यह आयोजन स्वामी श्री हरिचरणदास वेद विद्यापीठ नाका, लखनऊ परिषद ्में कराया गया। जिसमें निम्नलिखित प्रतियोगिता करायी गयी- शंख बजाना, मंत्रोच्चारण, शिला फेक, पंजा कुश्ती, रस्सी कूद, रूमाल झपट्टा, पोशम्पा भई पोशम्पा, कोड़ा जमालखाय। इस अवसर पर दिनेश चंद्र, कृष्णावतार गुप्ता, योगेन्द्र चौधरी, राजेश वर्मा, डॉ रूबी श्रीवास्तव, ललित पाण्डेय, विमल सक्सेना, हीरालाल केशवानी, सर्वेश मिश्रा, भीम सिंह, अनिल श्रीवास्तव, मुकेश बहादुर, जयसिंह, मधु गुप्ता, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, आर.के. सिंह उपस्थित रहे।

परिणाम

शंखवादनः- प्रथम- दिव्यांश दिक्षित, द्वितीय- शौर्य, तृतीय- अनंत मिश्र

वेद मंत्रोच्चारणः- प्रथम- शौर्य दिक्षित व आलोक अवस्थी, द्वितीय- दीपांशु पाठक, तृतीय- कौस्तुक पाण्डेय

शिलाफेकः- प्रथम- रमन दुबे, द्वितीय- उत्कर्ष तिवारी, तृतीय- बृज मोहन बाजपेयी

पंजाकुश्तीः- प्रथम- शिवम शुक्ला, द्वितीय- दिव्यांश दिक्षित, तृतीय- अर्पण दिक्षित

कोड़ा जमालखायः- प्रथम- प्रशान्त तिवारी, द्वितीय- आदर्श तिवारी, तृतीय- आंनद पाण्डेय

पोशम्पा भई पोशम्पाः- प्रथम- ऋत्विक तिवारी, द्वितीय- आदर्श तिवारी, तृतीय- अखिलराज अवस्थी

रूमाल झपट्टाः- प्रथम- शंकर शुक्ला, द्वितीय- आयुष द्विवेदी, तृतीय- राम तिवारी

रस्सीकूदः- प्रथम- वंश सक्सेना, द्वितीय- दिवाकर पाठक, तृतीय- आंनद पाण्डेय

ओवरआल चौम्पियशिपः- प्रथम स्वामी श्री हरिचरणदास वेद विद्यापीठ नाका, द्वितीय – शिवप्रकाश संस्कृत महाविद्यालय, छितवापुर, तृतीय- अनन्त उड़ान गुरूकुल, राजाजीपुरम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *