किसानों को समर्थन मूल्य ,बेरोजगारी और महंगाई के बारे में कभी बात नहीं करेगी-लोकदल
लखनऊ
लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने बीजेपी के ध्यान भटकाने टेक्नोलॉजी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बेरोजगारी और महंगाई जैसे ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा से बचने के लिए ध्यान भटकाने वाली तरकीबों का इस्तेमाल बखूबी जानती है। भाजपा के पास विभिन्न मुद्दों पर जनता को गुमराह करने के सिवा उन्हें देने के लिए कुछ नहीं है। आज पूरे देश में महंगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी जोरों पर है। गरीब भूखों मर रही है और सरकारें पूंजीपतियों और कारपोरेट घरानों को बढ़ावा दे रही है। कांग्रेस हो या भाजपा सभी पार्टियां बदलाव की बात तो करती हैं। पर गरीबों के हित के लिए, किसान मजदूरों के लिए, शिक्षित बेरोजगार नौजवान के लिए इनके पास कोई एजेंडा नहीं है। भाजपा सरकार असल मुद्दों से लोगों का ध्यान बांटने के लिए अनावश्यक चीजें समयानुसार उठाती रहती है। ‘‘वह बेरोजगारी और महंगाई के बारे में कभी बात नहीं करेगी, लेकिन भारत बनाम ‘पाकिस्तान,हिंदू बनाम मुस्लिम , जातीय और ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ जैसी चीजों पर चर्चा छेड़ देगी।’’
भाजपा मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने में माहिर है लेकिन ‘‘उससे उसे कुछ हासिल नहीं होगा क्योंकि अपनी जनविरोधी नीतियों के चलते पिछले 11 सालों में वह जनता के सामने बेनकाब हो गयी है।’