आजमगढ़। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में जन सुनवाई आयोजित की। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कार्यभार संभालते ही जनपद की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सबसे पहले उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का आकलन किया। इसके बाद गौशालाओं का दौरा कर वहां की व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए। साथ ही, स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था और शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए।
जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, ताकि आम लोगों को राहत मिल सके।