आजमगढ़। आजमगढ़ से वाराणसी को जाने वाले मार्ग पर रानी की सराय थाना के पटेलनगर के पास ट्रक से टकरा कर बाइक सवार दो युवको की मौके पर ही मौत हो गयी।
तो वही पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिय भेज दिया। मेहनगर थाना क्षेत्र के रुद्रपुर सपनहर निवासी करन शर्मा 18 वर्ष और रानी की सराय थाना क्षेत्र के वस्ती गाव निवासी प्रभात सरोज 17 वर्ष दोनो शुक्रवार को थाना क्षेत्र के शंकरपुर चेकपोस्ट पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट देखने आये थे । दिन में तकरीबन 12 बजे दोनो युवक बाइक से विपरित पटरी से ही पटेलनगर मे हाइवे पर बने कट से दूसरे पटरी पर मुडे तभी चेकपोस्ट की ओर से आजमगढ़ की ओर जा रही ट्रक की चपेट मे आकर कुचल गये। दोनो युवको ने मौके पर ही दम तोड दिया। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया। मोबाइल के आधार पर पहचान कर सूचना घर पर दी गयी जहा सूचना मिलते ही परिजन भी पहुच गये। घटना की जानकारी होने के बाद दोनो परिवार मे रो रो कर बुरा हाल है।