आजमगढ़ ।जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आज आजमगढ़ मंडली कारागार का किया औचक निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने जेल के सभी बैरिकों का निरीक्षण किया साथ ही जेल में चल रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए जरूरी निर्देश भी दिया वही दवा के साथ खान-पान से लेकर कैदियों की निगरानी पर भी विशेष निर्देश दिया। मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि औचक निरीक्षण किया गया है निरीक्षण के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामग्री या आपत्तिजनक कार्य नहीं मिला है सब कुछ सही तरीके से संचालित हो रहा है साथ ही हमारे जरूरी निर्देश जेल प्रशासन को दिए गए हैं।