प्रयागराज। माघ मेले से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र व डीजीपी ने संयुक्त रूप से माघ मेले की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद प्रयागराज में लगने वाले मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेने मुख्य सचिव प्रयागराज पहुंचकर जरूरी निर्देश दिए निर्देश के दौरान मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को श्रद्धालुओं को मेले में हर तरह की सुरक्षा व्यवस्था व बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए यात्री प्रवास व्यवस्थाएं व अन्य स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं के शिविर लगाने के निर्देश दिए साथ ही बिजली पानी की उचित व्यवस्थाओं का भी निर्देश दिया साधु संतों के लिए अलग से व्यवस्थाओं का निर्देश दिया।