आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा 3 महीने से चलाए गये अभियान में आजमगढ़ पुलिस लगभग दो गुनी सफलता हासिल की।
चलाये गये अभियान के तहत अभी तक आज़मगढ़ पुलिस ने शासन की अपेक्षाओं से भी अच्छा काम किया। क्राइम रेटिंग में पिछले वर्ष के अनुपात में इस वर्ष अपराध की संख्या काफी कम रही।वहीं मामूली अपराधिक घटनाओं में बराबरी रही, लेकिन बढ़ोतरी नहीं हुुई ।पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि इस वर्ष अपराधियो के ऊपर सख्त कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट, पशु तस्कर, हत्या भू माफिया , अवैध शराब कारोबाररियों को जेेल पहुंचा दिया गया है पिछले वर्ष के अनुपात में इस वर्ष गुंडों माफियाओं पर पुलिस कार्रवाई लगभग दुगनी रही । अपराधिक मामलों में कार्रवाई के आंकड़ों पर पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा देखिए आगे।
आजमगढ़ एक्सप्रेस न्यूज़ की खास रिपोर्ट