महंगाई डायन खाये जात हैं, के मुद्दे पर आप कार्यकर्ताओं ने किया जबरदस्त विरोध प्रदर्शन

Politics उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आजमगढ़।आप के कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में महंगाई डायन खात है के खिलाफ निकाला पैदल मार्च

 

केंद्र सरकार प्रदेश सरकार के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे जिला अध्यक्ष रविंद्र यादव के नेतृत्व में पीएम मोदी जनता पर टैक्स का बोझ लादते हैं, मितरो का क़र्ज़ माफ़ करते हैं
मोदी सरकार 15 लाख करोड़ का हिसाब दें वरना गद्दी छोड़ दें प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा 15 लाख करोड़ का घोटाला किया गया है सरकार इस पर कुछ नहीं बोलती

 

 

वही प्रांतीय अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में एक विशाल पदयात्रा निकालकर सरकार के खिलाफ महंगाई के खिलाफ भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया गया मैं मीडिया से बात करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष राजेश यादव ने भाजपा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने मित्रर कारपोरेट घरानों के 5 लाख करोड़ का टैक्स माफ कर दिया. और उनका टैक्स घटाकर 22% कर दिया जिसकी वसूली आम जनता से गेहूं दूध, दही, छाछ, आटा, दाल, चावल पर जीएसटी लगाकर की जा रही हैंं।
मोदी सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुँचाने के लिए जनता के साथ विश्वासघात किया है। मोदी सरकार जिस तरह सरकारी सम्पत्तियों को बेच रही है इससे पूंजीपतियों को फायदा पहुँच रहा है और इस घाटे को पूरा करने के लिए जनता के ऊपर अतिरिक्त टैक्स लगाकर उन्हें आर्थिक रूप से कमज़ोर किया जा रहा है।

अब मोदी सरकार 15 लाख करोड़ का हिसाब दे वरना गद्दी छोड़ दे बड़ी संस्थाएं सरकार से सांठ गाँठ कर अपना कर्ज़ा माफ़ करवा रही हैं वो अविश्वसनीय है।
जिलाध्यक्ष रवींद्र यादव ने कहा कि आधुनिक मेटालिक्स लिमिटेड 5371 करोड़ के कर्ज़े में डूबी थी लेकिन 410 करोड़ में इनका समझौता हो गया. अशोक इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड 29524 का कर्ज़ा इन पर था लेकिन 5052 करोड़ रूपये में इनका सेटेलमेंट हो गया। एम् टेक ऑटो लिमिटेड कम्पनी पर 12641 करोड़ का कर्ज़ा था लेकिन इनका सेटेलमेंट 2615 करोड़ रूपये देकर ये भी बरी हो गए, बड़ी संख्या में ऐसी डिफॉल्टर कंपनियों के बारे में बताते हुए कहा की ऐसी कंपनियों का कुल 353655 करोड़ रुपया माफ़ कर दिया गया, क्या ये दुखद और चौंकाने वाले तथ्य नहीं है प्रदेश सचिव कृपाशंकर पाठक ने कहा आज देश का किसान फसल का दाम न मिलने के कारण आत्महत्या कर रहा है, बेरोज़गार नौकरी न पाने के दुःख में डेप्रेशन में आकर ख़ुदकुशी कर लेता है लेकिन इन लोगों का क्या जो देश का पैसा गबन कर के बैठे हैं।

 

वहीं इस पदयात्रा में कृपा शंकर पाठक, शाहिद अहमद छोटे लाल गुलाब सोनकर रियाज अहमद अनिल सिंह राम अवतार अनिल तिवारी रामरूप यादव, डॉ अनुराग, रमेश मौर्य, अनिल यादव, सुनील यादव, रमेश पांडे, गौरव यादव, गोविंद दुबे, अमित कुमार, हीरालाल यादव, रमेश यादव, आरिफ खान, इसरार अहमद, रामेश्वरी सोनकर, शरदचंद्र राघव, इंद्रमणि यादव, विक्की सोनकर, सुंदरम यादव, तनवीर अहमद, बाबूराम यादव, हरेंद्र यादव, उमेश यादव, राजेश सिंह, अभिषेक सिंह, रुपेश विश्वकर्मा, सोमनाथ विश्वकर्मा, शाहिद खान, अमरनाथ विश्वकर्मा, सुधीर यादव, चंद्रशेखर यादव, एडवोकेट एमपी यादव, शहरयार, सतीश यादव, महेंद्र यादव, देवनाथ यादव, सुभाष यादव, संजय यादव, बृजलाल मौर्य, सुरेश विश्वकर्मा, डॉक्टर ज्ञानचंद, डॉक्टर हरिराम, चंद्रशेखर यादव, विपिन राय, सत्यम राय, हर्ष राय, शिवम सिंह, अमन सिंह, संजय राय, राम सतन पटेल, हरेंद्र यादव, अशोक मौर्य, अरविंद कुमार, डॉ विजय यादव, अंकित यादव, प्रभावती, बिट्टू यादव, राजू विश्वकर्मा, अमरनाथ विश्वकर्मा आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *