आजमगढ़:मारवाड़ी धर्मशाला समिति व मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त तत्वधान में शहर के मारवाड़ी धर्मशाला में होली मिलन महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन किया गया। पिछले 40 वर्षों से लगातार हो रहे इस आयोजन में निःशुल्क मूर्खता की जांच की जा रही है।होली के त्यौहार पर आमजन मानस का मनोरंजन करना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य मात्र है।कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों और कवियों के स्वागत में सब्जियों की माला पहनाकर हंसी ठिठोली कार्यक्रम किया जाता है।
इस कार्यक्रम में जनपद से कवि राकेश पाण्डेय सागर, शैलेन्द्र मोहन राय अटपट, राजकुमार आशीर्वाद, राजनाथ राज, नामी चिरैयाकोटी और सबसे खास वाराणसी से हास्य व्यंग रस कवि डॉ चकाचौंध ज्ञानपुरी, बलिया से श्रृंगार रस कवयित्री प्रतिभा यादव ने अपनी शानदार पेशकश दी है।
कार्यक्रम आयोजक मारवाड़ी धर्मशाला समिति प्रबंधक श्याम सुंदर डालमिया ने बताया कि बुरा न मानो होली है कि तर्ज पे इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ताकि लोगों को पुरानी परम्पराओं से जोड़ा जा सके।हर साल इस कार्यक्रम के जरिए यहां कवि काव्य पाठ करते हुए लोगो की मूर्खता की जांच करते हुए हंसी खुशी होली मिलन करते है।
इस दौरान संदीप सर्राफ, विष्णु रूंगटा, गोपाल डालमिया, भोलानाथ जालान, अशोक रूंगटा, राजीव डालमिया, मनोज खेतान, अनिल रूंगटा, डॉ भक्तवत्सल, सुदर्शन दास अग्रवाल, अशोक कुमार खंडेलिया सहित बड़ी संख्या में नगर के संभ्रांत नागरिक शामिल हुए।