शिब्ली नेशनल कॉलेज, आजमगढ़ के 7 दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का समापन

Career/Jobs उत्तर प्रदेश

आजमगढ. प्राचार्य प्रोफेसर अफसर अली के निर्देशन पर शिब्ली नेशनल कॉलेज, आजमगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य समापन किया गया। यह कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय, ग्राम शिवली, आजमगढ़ में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि रानी की सराय के ब्लॉक प्रमुख विपिन सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीसम अब्बास एवं डॉ. आसिम खान ने मुख्य अतिथि का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

इसके पश्चात डॉ. आसिम खान ने सात दिनों की गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया और एनएसएस कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों एवं ग्रामवासियों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया। इसके बाद स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों और उनके समाधान पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कुछ स्वयंसेवकों ने कविताएँ एवं गीतों के माध्यम से सामाजिक संदेश दिए।

डॉ. मीसम अब्बास ने ग्रामवासियों को जागरूक किया, तथा उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के तरीके बताए जिसके बाद श्री विपिन सिंह ने शिक्षा के महत्व एवं राष्ट्र निर्माण में नागरिकों की जिम्मेदारियों पर अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. शहरयार ने भी सभा को संबोधित किया। तत्पश्चात राष्ट्रीय गान गाकर कार्यक्रम का औपचारिक समापन किया गया।

इसके बाद ग्राम शिवली एवं मजभीटा की मलिन बस्तियों में जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस रैली के माध्यम से नशा मुक्ति, दहेज प्रथा, पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। समापन से पहले स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने मिलकर भोजन तैयार किया और सामूहिक रूप से भोजन किया।

इस अवसर पर फैज़ अब्बास, नासिर अब्बास, जावेद ग्राम मजभीटा सहित कई अन्य गणमान्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी स्वयंसेवकों, कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्थानीय निवासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *