दो दिवसीय महिला ओपन प्रतियोगिता में नारी शक्तियों ने किया प्रतिभाग
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा विश्व महिला दिवस के शुभ अवसर पर फिट इंडिया वोमेन्स विक सेलिब्रेशन-2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत यूपीवाईएसए के महासचिव रोहित कौशिक और नूपुर श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में दो दिवसीय महिला ओपन प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज में हो रहा है। प्रतियोगिता में 10 वर्ष से अधिक आयु के सभी महिला खिलाड़ियों को प्रतिभाग करने का नि:शुल्क अवसर प्रदान किया जा रहा है और जिला व मंडल स्तर से आये हुए सभी स्पोर्ट्स जज व कोच और विजयी खिलाड़ियों का सम्मान किया जा रहा है। जिसमें आजमगढ़ जिले के प्रतिभावान नारी शक्तियों का भी विशेष सम्मान किया जा रहा है। अशोक कुमार सचिव डीवाईएसए आजमगढ़ द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यही है कि योग के जरिए नारी शक्ति को सम्बल प्रदान किया जाय। इस कार्यक्रम के आयोजन में रमाकांत वर्मा प्रबंधक प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज आजमगढ़ का विशेष सहयोग मिल रहा है। डीवाईएसए के अध्यक्ष लौटू, पतंजलि परिवार से अरूण व अनन्त दूबे ने कार्यक्रम में आए हुए सभी नारी शक्तियों का आभार व्यक्त किया।