जनपद आजमगढ़ में दौरे पर आयीं राज्यपाल उत्तर प्रदेश शासन आनंदी बेन पटेल से आजमगढ़ कलेक्ट्रेट में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मुलाक़ात कर जनपद के विभिन्न विकास के मुद्दों पर सार्थक चर्चा किया जिसमें लोकसभा लालगंज क्षेत्र के लालगंज बाईपास पर नए रोडवेज बस अड्डा बनवाने एवं आजमगढ़ शहर में खाली पड़ी पुरानी जेल की जमीन पर भूखंड ट्रांसफर कर मल्टी स्टोरेज पार्किंग व बड़ा पार्क बनवाने व फूलपुर में लाल मर्चा मंडी विकसित कराने सम्बंधित ज्ञापन सौंपा गया |
भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया की कार्यकर्ताओ व जनता की मांग पर लालगंज में रोडवेज/बस अड्डा बनवाने, पुरानी जेल की जमीन का भूखंड ट्रांसफर पर यहाँ पर बड़ा पार्क, बहुमंजिला पार्किंग, मिनी मार्केट विकसित कराने तथा फूलपुर में लाल मिर्चा मंडी विकसित करने सम्बंधित सार्थक चर्चा किया गया,इस अवसर पर भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, रमाकांत मिश्रा- क्षेत्रीय संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ , ऋषिकांत राय निवर्तमान जिलाध्यक्ष भाजपा लालगंज, माला द्विवेदी पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद उपस्थित रहें ||