मंत्री राकेश सचान के प्रयासों से मूसानगर-गजनेर मार्ग चौड़ीकरण को मिली मंजूरी

Politics उत्तर प्रदेश

कानपुर/लखनऊ, 07 मार्च 2025

प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान के अनुरोध पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र में मूसानगर-गजनेर मार्ग से किसवा दुरौली तक अन्य जिला मार्ग (अ०जि०मा०) के चौड़ीकरण कार्य को मंजूरी दे दी है। इसके लिए शासनादेश भी शुक्रवार को जारी कर दिया गया। मंत्री ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है और इसे क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय बताया है।

मंत्री राकेश सचान ने बताया कि कानपुर मंडल के अंतर्गत जनपद कानपुर नगर में गजनेर-मूसानगर-मनकीघाट मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 33.52 करोड़ रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई है। इस कार्य के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य सड़क निधि से 6.55 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

मंत्री ने कहा कि इस सड़क के चौड़ीकरण से भोगनीपुर क्षेत्र के लोगों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी और स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह सड़क न केवल ग्रामीण जनता के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे कानपुर और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़ाव भी बेहतर होगा।

मंत्री राकेश सचान ने इस परियोजना को क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इस सड़क के चौड़ीकरण से क्षेत्र के नागरिकों, किसानों और व्यापारियों को सीधा लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *