जम्मू एण्ड कश्मीर को यूथ विनर्स ट्रॉफी, महाराष्ट्र को यूथ रनर्स अप ट्रॉफी

SPORTS उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश की अदित्या सैनी व लव कुश को बेस्ट जूडोका अवार्ड

लखनऊ। भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुद्देशीये हॉल, के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में चल रही इण्डियन बैंक राष्ट्रीय पैरा जूडो प्रतियोगिता के तीसरे दिन यूथ वर्ग में जम्मू एण्ड कश्मीर ने 04 स्वर्ण व 01 रजत पदक जीतकर विनर्स ट्रॉफी अपने नाम की। जबकि महाराष्ट्र ने 02 स्वर्ण, 01 रजत व 02 कांस्य पदक जीतकर रनर्स अप ट्रॉफी जीती। जूनियर वर्ग में जम्मू एण्ड कश्मीर ने 03 स्वर्ण, 01 रजत व 01 कांस्य पदक जीतकर विनर्स ट्रॉफी अपने नाम की। जबकि उत्तर प्रदेश ने 02 स्वर्ण व 01 कांस्य पदक जीतकर रनर्स अप ट्रॉफी जीती।

सुधीर हलवासिया, वाइज़ प्रेसीडेन्ट, इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन ने यूथ जूडोकाओं को विनर्स व रनर्स अप ट्रॉफी एवं बेस्ट जूडोका अवार्ड देकर सम्मानित किया। महेश कुमार गुप्ता, रिटायर्ड आईएएस एवं चेयरमैन, यूपी जूडो एसोसिएशन ने जूनियर जूडोकाओं को विनर्स व रनर्स अप ट्रॉफी एवं बेस्ट जूडोका अवार्ड देकर सम्मानित किया। यूथ बालिका वर्ग में जम्मू एण्ड कश्मीर की शहनाज़ अख्तर एवं यूथ बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश के लव कुश को बेस्ट जूडोका अवार्ड से सम्मानित किया गया। जूनियर बालिका वर्ग में जम्मू एण्ड कश्मीर की शहनाज़ अख्तर एवं जूनियर बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश के आदित्य सैनी को बेस्ट जूडोका अवार्ड से सम्मानित किया गया।

यूथ वर्ग के खेले गये मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार हैंः-

यूथ – बालक (जे 1)

62 किग्रा. प्रथम अंशुमन शर्मा जम्मू एण्ड कश्मीर द्वितीय विवेक कुमार उत्तराखण्ड

तृतीय रितेश कीर मध्य प्रदेश तृतीय आर्यन श्रीराम महाराष्ट्र

70 किग्रा. प्रथम लव कुश उत्तर प्रदेश द्वितीय मो. इमरान जम्मू एण्ड कश्मीर

तृतीय चिन्यम पारे महाराष्ट्र तृतीय शशि भास्कर हरियाणा

81 किग्रा. प्रथम राजू कुमार हरियाणा द्वितीय वैभव उत्तर प्रदेश

तृतीय चंदन सावत उड़ीसा

95 किग्रा. प्रथम दर्शन कांबले महाराष्ट्र द्वितीय मिर्जा आमिर बेग तेलंगाना

यूथ – बालिका (जे 1)

60 किग्रा. प्रथम अदीबा चौधरी जम्मू एण्ड कश्मीर

यूथ – बालक (जे 2)

62 किग्रा. प्रथम रिंकू गुजर मध्य प्रदेश द्वितीय आदित्य सैनी उत्तर प्रदेश

तृतीय पार्शद कुमार स्वैन उड़ीसा तृतीय अंकित मोहंती उड़ीसा

95 किग्रा. प्रथम सागर एच.एम. कर्नाटक

95 किग्रा. प्रथम जी.विनोद कुमार तेलंगाना

यूथ – बालिका (जे 2)

46 किग्रा. प्रथम शहनाज़ अख्तर जम्मू एण्ड कश्मीर द्वितीय मुस्कान परदेसी महाराष्ट्र

तृतीय अमिता सिंह मध्य प्रदेश तृतीय पूनम साहू मध्य प्रदेश

70 किग्रा. प्रथम अनेका देवी जम्मू एण्ड कश्मीर द्वितीय कृष्णा हरियाणा

81 किग्रा. प्रथम अनामिका धाकड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *