महाकुंभ में अव्यवस्था और श्रद्धालुओं की मौत के लिए योगी सरकार जिम्मेदार- आलोक शर्मा

Politics उत्तर प्रदेश

अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए श्रद्धालुओं की मौत का आंकड़ा जारी नहीं कर रही

लखनऊ। महाकुंभ के आयोजन को तथा उसमें फैली अव्यवस्था और नाकामियों को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमलावर होते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने सरकार से चार सवाल पूछते हुए आरोप लगाया कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की मौतों का आंकड़ा छिपाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए आलोक शर्मा ने प्रयागराज महाकुंभ में हुई अव्यवस्थाओं की वजह से मची भगदड़ से मारे गये हजारों श्रद्धालुओं को लेकर भाजपा सरकार को घेरा। प्रेसवार्ता में उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए पूछा है कि योगी जी बताएं कि विवादास्पद एवं दागी अधिकारी को महाकुंभ के प्रबंधन का कार्य क्यों दिया गया? दूसरा सवाल सरकार महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आने की संख्या तो बढ़-चढ़ कर बता रही है लेकिन मृतकों के आंकड़े जारी क्यों नही कर रही? तीसरा सवाल गैर श्रद्धालुओं की महाकुंभ में हुई दुखद मौत पर दुःख न जताकर मोछ बताकर मजाक उड़ा रहे हैं उन पर कारवाई कब होगी ? चौथा सवाल भ्रष्टाचार के नाम पर बजट का बंदरबांट हुआ, उसकी जिम्मेदारी किसकी है ?

आलोक शर्मा ने कहा कि महाकुंभ सनातन धर्म का सबसे बड़ा संगम है जहां पूरे देश और विश्व से श्रद्धालु आस्था के साथ आते हैं, लेकिन महाकुंभ में जिस तरीके से अव्यवस्था फैली और उसका कारण गैर जिम्मेदार लोग जिनके हाथों में सरकार में संचालन की बागडोर सौंपी, उनकी वजह से और उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के संरक्षण की वजह से हजारों श्रद्धालु इस भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए। योगी आदित्यनाथ सरकार 30 का आंकड़ा बता रही है जबकि आंकड़ा हजारों में है इसीलिए सरकार संख्या और आंकड़ा छिपाने के साथ श्रद्धालुओं की पहचान के बारे में अभी भी चुप्पी साध रखी है।

आलोक शर्मा ने बताया कि आज बेरोजगारी देश के युवाओं की सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरी है। कांग्रेस पार्टी बेरोजगारी से परेषान युवाओं के साथ है। कांग्रेस पार्टी युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए यंग इंडिया के बोल सीजन-5 शुरूआत करने जा रही है। उन्होंने बताया कि हमारा नारा है ‘नौकरी दो नशा नहीं’। उन्होंने कहा कि मोदी जी की सारी योजनाएं देश के युवा को परेशान करने वाली और उनके साथ छलावा करने वाली योजनाएं हैं। श्री शर्मा ने बताया कि बेरोजगारी का यह आंकड़ा विगत 45 वर्षों में अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा है। शहर ही नहीं गांव में भी बेरोजगारी बढ़ी है। दूसरी तरफ नशे का कारोबार भी बढ़ता जा रहा है जिसका शिकार देश का बेरोजगार युवा हो रहा है। आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया वाइस चेयरमैन मनीष हिंदवी ,प्रवक्ता अंशू अवस्थी, उमाशंकर पांडे, सचिन रावत, शिवेंद्र चौहान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *