आजमगढ़ संस्कार शॉपिंग मॉल की नई शाखा संस्कार एक्सक्लूसिव का हुआ शुभारंभ 

Career/Jobs उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ जिले के प्रतिष्ठित संस्कार शॉपिंग मॉल की नई शाखा संस्कार एक्सक्लूसिव उद्घाटन संस्कार एक्सक्लूसिव शोरूम के प्रोपराइटर आशुतोष रुंगटा की दादी सावित्री देवी माता श्रीमती जगदंबा रुंगटा और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन द्वारा मंत्रउच्चारण के बीच के बाद विधिवत फीता काट कर किया गया। इस मौके पर शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। आपको बता दें की संस्कार एक्सक्लूसिव शहर के सिधारी स्थित जालान बाजार के सामने खुला है, जिसमें लेडिस और जेंट्स सहित किड्स के पूरी रेंज मौजूद है। संस्कार एक्सक्लूसिव शोरूम में प्रतिष्ठित ब्रांडेड कंपनियों लिवाइस, मुफ्ती ,किलर मान्यवर, रेमण्ड, बॉम्बे डाइंग, लक्ष्मीपति, सुभाष, रफ, किलर्स क्लब सहित कई जानी-मानी कंपनियों के कपड़े यहां लोगों को उचित और आकर्षक दाम पर मिलेंगे। साथ ही साथ कंपनियों में आने वाली स्कीमों का भी उन्हें भरपूर फायदा मिलेगा। संस्कार एक्सक्लूसिव शोरूम के प्रोपराइटर आशुतोष रूंगटा ने बताया कि पिछले काफी दशक से उन लोगों द्वारा आजमगढ़ के लोगों के लिए कपड़ों की तमाम वैरायटी उपलब्ध कराती जा रही है उन्होंने बताया कि संस्कार शॉपिंग मॉल के बाद खुला संस्कार एक्सक्लूसिव अपने आप में बहुत ही खास होगा ,क्योंकि यहां होलसेल रेट पर लोगों को सामान उपलब्ध रहेंगे जिससे कम पैसे में ग्राहकों को बेहतर से बेहतर चीज मिल जाएगी। साथ ही साथ कंपनी द्वारा चलाई गई हर स्कीम का उपभोक्ताओं को पूरा-पूरा फायदा मिलेगा। इस मौके पर डॉक्टर भक्त वत्सल विक्रम बहादुर सिंह ब्लॉक प्रमुख प्रमोद यादव जीडी ग्लोबल स्कूल के प्रबंधक गौरव अग्रवाल कमल अग्रवाल परितोष रुंगटा अंशु गोयल सत्यम पंडित जगदीश गुप्ता राम अवध यादव चंद्रशेखर सिंह कृष्ण सिंह बब्बन सिंह संदीप उपाध्याय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *