आजमगढ़ फूलपुर।
विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग जनों को भारतीय दिव्यांग सेवा समिति के तरफ से कंबल वितरित किया गया, साथ ही उपजिला अधिकारी फूलपुर को राष्ट्रपति महोदया प्रधानमंत्री भारत सरकार, राजयपाल उत्तर प्रदेश,मुख्य सचिव समाज कल्याण विभाग उ.प्र.,मुख्य सचिव उप्र को पांच सूत्रीय मांग को स्वीकृत कराए जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया।
मुख्य पांच सूत्रीय मांग
(1) दिव्यांग जनों को आवास की सुविधा (2) दिव्यांग जनों को ग्रेजुएशन तक की शिक्षा मुफ्त करने के साथ विशेष स्कॉलरशिप उपलब्ध कराए जाने की मांग (3) दिव्यांग जनों को योग्यता के आधार पर रोजगार सृजन हेतु रुपया 5 लाख से अधिक सरकारी बैंकों के माध्यम से ब्याज मुक्त मुहैया कराने (4) दिव्यांग जनों को आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड उपलब्ध कराऐ जाने (5) दिव्यांग जनों की मासिक पेंशन 1000 रुपए से बढ़ा कर रूपये 3000 किए जाने की मांग की गई,इस संबंध में तीन दिसंबर को फूलपुर बस स्टॉप नागा बाबा सरोवर पार्क पर आयोजित कार्यक्रम मे भारतीय दिव्यांग सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रफीक फूलपुरी ने कहा कि दिव्यांग जनों को भारतीय संविधान में प्राप्त अधिकारों के तहत मूल अधिकार जो पाने से वंचित रह जा पा रहे हैं,उन्हें उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिव्यांग जनों को जो सुविधा प्रदान की गई है वह पूर्ण रूप से उन्हें प्राप्त हो पा रही है।इसी संबंध में भारतीय दिव्यांग सेवा समिति( रजिस्टर्ड ) फूलपुर आजमगढ़ के द्वारा उत्तर प्रदेश निवासी दिव्यांग जनों के लिए पांच सूत्रीय मांग करता है, जिसे शासन द्वारा सामाजिक न्याय हित में लागू करना अति आवश्यक है, जिससे दिव्यांग जनों के सामाजिक हित एवं स्वास्थ्य रहने हेतु पांच सूत्री मांग को शासन द्वारा स्वीकृत किया जाए,जिससे उनकी आर्थिक व्यवस्था में सुधार हो सके एवं जीवको उपार्जन सही ढंग से चल सके। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जीशान अहमद खान (जेड एफ एम) अबु जैश अंसारी,मुन्ना भाई, डा वली मुर्तजा, आदुरर्ब रज़ी, खालिद,डॉ.परिमल, हाफ़िज़ नदीम, मोज़्ज़म अलिज़ा, अजय बरनवाल,डा. नाशीमुद्दीन, सलमान,कलीम आज़मी,आरिफ शेख,डा.मो.अज़ीम, डॉ रवि यादव, महाप्रधान हाज़ि मो रिज़वान आदि के सहयोग से दिव्यांग जनो को कंबल वितरण किया गया, कार्यक्रम का संचालन नसीम साज़ ने किया इस अवसर पर,चेयरमैन रामाशीष बरनवाल, पूर्व चेयरमैन बदरे आलम, विकास कुमार समाजसेवी, फहीम, सभासद मो रिज़वान, मो आबिद, मनोज गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।