उप जिलाधिकारी ने किया झंडारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को किया सम्मानित

Cover Story उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ 15 अगस्त 2024

आज पूरे देश में बड़े ही धूमधाम के साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है इसी कड़ी में जनपद आजमगढ़ के तहसील सगड़ी,थाना कोतवाली जीयनपुर में 15 अगस्त के पावन पर्व पर सगड़ी तहसील उप जिलाधिकारी राजकुमार, तहसीलदार विवेकानंद दुबे एवं तहसील के सभी कर्मचारियों ने झंडा फहराकर देश की आन बान और शान को बढ़ाया और तहसील के आसपास भारी संख्या लोग मौजूद रहे, झंडारोहण के बाद तिरंगे से फूलों बारिश होते ही तहसील का पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और तहसील के बगल में स्थित जूनियर हाई स्कूल जीयनपुर के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपने-अपने कला का प्रदर्शन किया, कार्यक्रम में कुछ बच्चों ने बंदना गीत बड़े ही रोचक अंदाज में गाया और और भारत के वीर सपूतों के कर्तव्य को दिखाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया।जिसके बाद उप जिलाधिकारी राजकुमार ने बच्चों को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर तहसील के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे और सभी लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *