43.5 किलो ग्राम अवैध गांजा के साथ 03 गांजा तस्कर गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक द्रव्यों की तस्करी के अभियान के क्रम में दिनांक- 14.07.24 को प्रभारी निरीक्षक सिधारी मय हमराह को सूचना मिली कि ट्रेन से उतरकर रेलवे स्टेशन मुसेपुर क्रासिंग के पास से कुछ गांजा तस्कर अवैध गांजे के साथ कही जा रहे है। इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी सिंधारी मय हमराह द्वारा उक्त स्थान पर पहुँचकर तीनों गांजा तस्करों 1.अजय पुत्र अकालू सा0 बेकीगांव थाना उडालगुड़ी जनपद उडालगुड़ी प्रान्त असम उम्र करीब 22 वर्ष, 2.कृष्णा यादव पुत्र चन्द्रिका यादव सा0 बेलाव बाजार थाना महुआडीह जनपद देवरिया उम्र करीब 22 वर्ष, 3.कनिका पुत्री सुकुन्द वरमन सा0 छपकटी थाना उडालगुड़ी जनपद उडालगुड़ी प्रान्त असम उम्र करीब 35 वर्ष को 43.7 किलो ग्राम अवैध नाजायज गांजा के साथ समय 21.55 बजे गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारी व बरादगी के आधार पर थाना सिधारी पर मु0अ0सं0 0258/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हमलोग आसाम प्रदेश अवैध गांजा लेकर जनपद आजमगढ़ व आस-पास के जनपदों में गांजा तस्करी करते है।
वही गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह व.उ.नि. भगत सिंह थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उ.नि. सौरभ कुमार सिंह चौकी प्रभारी मुसेपुर थाना सिधारी ,का0शैलेन्द्र कुमार थाना सिधारी का. रोशन कुमार भारती सिधारी आजमगढ़
का. संजय कुमार सिंह उ.नि. श्रीप्रकाश शुक्ला प्रभारी स्वाट टीम द्वितीय,हे.का. अभिमीत तिवारी स्वाट टीम हे.का. विनोद सरोज स्वाट टीम,हे.का. अवधेश यादव हे.का. सत्येन्द्र यादव .का. संजय सिंह स्वाट टीम शामिल रहे।