सरोज कॉलेज आफ फार्मेसी में टैबलेट पाकर छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे

Career/Jobs उत्तर प्रदेश

लखनऊ 11 जुलाई 2024

लखनऊ। सरोज कॉलेज आफ फार्मेसी लखनऊ में छात्र, छात्राओं को तकनीकी माध्यम से जोड़ने के उद्देश्य से टेबलेट का वितरण रोहित सिंह और आरती राय द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं टैबलेट के जरिए तकनीकी से जुड़कर अपनी शिक्षा विभिन्न आयामों व देश दुनिया की तमाम खबरों से जुड कर ले सकेंगे । संस्थान के चेयरमैन सुनील सिंह ने कहा कि छात्र ही देश के भविष्य हैं।

टैबलेट पाने वाले लाभार्थी छात्रों से कहा कि छात्रों को पढाई के साथ साथ तकनीकी पर विषेश ध्यान देने की बात कही और कहा कि आप लोग अपने जीवन के ऐसे पड़ाव पर पहुंच चुके है जहां से आपको अपनी पढाई के साथ तकनीक पर ध्यान देना होगा ।उन्होंने छात्रों को सफलता पाने के लिए चार सूत्र का ध्यान रखने पर जोर दिया ।

पहला तकनीक का सही प्रयोग, दूसरा लक्ष्य ,तीसरा अनुशासन और चौथा धैर्य कभी घबराएं नहीं इन चार चीजों को आपने साध लिया तो सफलता आपके कदम चूमगी तभी आप अपने नाम से जाने जाओगे नहीं तो लोग आपको आपके पिता के नामों से जानेंगे आपकी मेहनत से ही माता पिता को गर्व की अनुभूति होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *