धौरहरा खीरी।कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को एक अज्ञात जालसाज महिला द्वारा गांव की अन्य महिलाओं को झांसे में लेकर जेवर लेकर फरार हो गई। मंगलवार को पीड़ित महिलाओं द्वारा धौरहरा कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पसियनपुरवा मजरा हर्दी की महिलाओं सुनीता पत्नी पप्पू सीमा पत्नी संतोष व राजकुमारी पत्नी रमेश पासी द्वारा तहरीर देकर बताया कि सोमवार को गांव में एक बाहरी जालसाज महिला ने कहा कि तुम लोगों के पास जितने जेवर है हमे दे दो जिन्हें बैंक में दिखाने है बैंक द्वारा द्वारा तुम सभी को 20-20 हजार रुपए मिलेंगे इस बात पर सहमत होकर उपरोक्त जालसाज महिला को सोने चांदी के ज़ेवर दे दिए। महिलाओं ने आरोप लगाया कि जालसाज महिला गांव निवासी परमेश्वर पासी के घर रुक कर खाना आदि खाया। हालांकि इस मामले में कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी पवन प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर की जानकारी अभी पता नहीं है, उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच करेंगे और ठगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।