पूर्व में मारपीट की घटना में शामिल 02 अभियुक्त गिरफ्तार
आज़मगढ़।। अतरौलिया क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व इलियास खाँ पुत्र लियाकत खाँ निवासी नेबुआडीह भटिही थाना अतरौलिया द्वारा थाना शिकायत किया गया था कि जमीनी रंजिश व दरवाजा लगाने की बात को लेकर अभियुक्तों ने वादी व उसके परिजनों को गाली गुप्ता देते हुए लाठी डन्डे, से मारा-पीटा एवं जान से मारने की धमकी दिये जिसेक सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 103/24 धारा- 308/323/504/506 IPC बनाम 01. अयूब खाँ पुत्र स्व0 मुस्तफा खाँ , 02. सिरताज खाँ पुत्र अयूब खाँ , 03. सद्दाम खाँ पुत्र अयूब खाँ , 04. राज उर्फ मेराज खाँ पुत्र अयूब खाँ समस्त निवासी नेबुआडीह भटिही थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। तथा प्राप्त जानकारी के बाद पवन कुमार शुक्ला मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों 01. सिरताज खाँ पुत्र अयूब खाँ , 02. मो0 सद्दाम खाँ पुत्र अयूब खाँ निवासीगण नेबुआडीह भटिही थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ को नन्दना बाजार से समय करीब 12:55 बजे गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय भेज दिया। वही गिरफ्तारी करने वाली टीम मेंउ0प0 पवन कुमार शुक्ला, का0 जावेद अशरफ, का0 प्रवीण कुमार शामिल रहे।