ठंड से बचने के अगर बंद कमरे में हीटर या अंगीठी जला कर सोते हैं तो हो जाइए सावधान,आक्सीजन कम होने से मासूम की मौत,4 लोग बेहोश

Exclusive Health उत्तर प्रदेश

जनवरी के महीने में पूरे उत्तर प्रदेश में जबरदस्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है।ठंड से बचने के लिए लोग अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं। लेकिन कुछ लोग हीटर और अलाव का जरूरत से ज्यादा सहारा लेते हैं जिसके कारण घटना भी घट जाती है।कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले का सामने आया है जहां एक बंद कमरे के अंदर हीटर जला कर सो रहे, 5 लोगो में से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई जबकि कमरे में सो रहे पति पत्नी और दो बच्चे बेहोश हो गए।बेहोश लोगो को बहराइच मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना के संज्ञान में आने के बाद जनपद बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बयान जारी कर लोगो से अपील की है कि बंद कमरे में हीटर या अंगेठी जला कर ना सोएं।बहराइच के काजीपुरा मोहल्ले के रहने वाले हारिस रात को पत्नी और तीन बच्चों के साथ भीषण ठंड से बचने के लिए हीटर जला कर सो गए जिससे आक्सीजन का स्तर कम हो गया और 6 माह की मासूम की मौत हो गई जबकि पति पत्नी और दो बच्चे बेहोश पड़े रहे, सुबह काफी देर तक कमरे से कोई हलचल ना होने पर पड़ोस के लोगों ने हारिस के भाई को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद सीढ़ी की मदद से लोग मकान के अंदर गए और कमरे में बेहोश पड़े पति पत्नी और बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचें जहां उनका इलाज चल रहा है।इस घटना के बाद बहराइच डीएम ने बयान जारी कर लोगों से अपील की है कि अंगीठी वा हीटर जला कर बंद कमरे में ना सोएं,क्योंकि इससे कार्बन मोनो आक्साइड जैसी हानिकारक गैसे निकलती है और आक्सीजन का स्तर कम होता है जिससे अनायास कई लोगो की मौत हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *