लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने 20 से 23 जनवरी 2024 तक अयोध्या में राम की पैड़ी पर स्टॉल लगाए जाने की अनुमति मांगी है।डीएम और एसएसपी अयोध्या सहित अन्य अधिकारियों को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा कि आजाद अधिकार सेना के सिपाही श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर राम की पैड़ी पर स्टॉल लगाकर,सरयू तीरे सतत प्रभु स्तुति करते हुए,उनकी आज्ञानुसार मौजूदा केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा पूरी तरह पूंजीपतियों के लिए कार्य करते हुए प्रभु के प्रिय जनों के प्रति किए जा रहे तमाम जन विरोधी कार्यो के संबंध में तथ्यों और साक्ष्य सहित लोगों को अवगत कराते हुए भगवान श्री राम के प्रति अपनी सच्ची भक्ति प्रकट करना चाहते हैं।उन्होंने इस संबंध में औपचारिक अनुमति प्रदान करते हुए एक स्थान विशेष आवंटित कर उसके समुचित सुरक्षा प्रबंध का अनुरोध किया है।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यदि राम की पैड़ी पर स्टॉल लगाए जाने की औपचारिक अनुमति नहीं प्राप्त होती है, तो पार्टी प्रशासन को सूचित करते हुए अयोध्या में किसी उचित स्थान पर यह कार्यक्रम करेगी।