प्रधानाध्यापक समेत क्लास टीचर पर हत्या का मुकदमा दर्ज, चिल्ड्रन कॉलेज में तीसरी मंजिल से गिरकर छात्रा की हुई मौत

Crime स्थानीय समाचार

आजमगढ़।शहर के सिधारी थाना क्षेत्र के हरबंशपुर में स्थित प्रतिष्ठित चिल्ड्रन गर्ल्स कॉलेज में 11वीं की छात्रा की अपने स्कूल में ही तीसरी मंजिल से संदिग्ध हालत में गिरकर मौत हो गई ।

 

वहीं इस मामले में शाम को सिधारी थाने पर पिता ऋतुराज तिवारी पुत्र स्व दूधनाथ तिवारी निवासी रानी की सराय की तहरीर पर स्कूल की प्रिंसिपल और छात्रा की क्लास टीचर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पिता का आरोप था कि उनकी बेटी श्रेया तिवारी घर पर उनसे बताती थी कि उनकी प्रिंसिपल और क्लास टीचर उसको आए दिन प्रताड़ित करती थी और कहती थीं कि इस विद्यालय में पढ़ने लायक नहीं हो। इससे वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी लेकिन पिता होने के नाते उसको समझाते रहते थे कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। आज दिन में 11:56 बजे स्कूल से उनके मोबाइल नंबर पर कॉल आई थी कि श्रेया की मां से बात करनी है। सीधे सपाट बात नहीं की जा रही थी गोल मोल तरीके से बात की जा रही थी। आशंका होने पर वह और उनकी पत्नी स्कूल पहुंचे तो बताया गया कि छात्रा को एक निजी अस्पताल गया है। निजी अस्पताल पहुंचे वहां बताया गया कि दूसरे निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां पहुंचे तो बताया गया कि उसको स्कूल ले जाया गया। स्कूल पहुंचे तो वहां उसकी लाश पड़ी मिली थी। स्कूल वाले लगातार गुमराह करते रहे। बता दें कि मीडिया कर्मियों से बातचीत में पीड़ित पिता ने कहा था कि छात्रा का यूनिफॉर्म कई जगह से फटा था। अगर कोई छत से कूदता तो उसकी ड्रेस नहीं फटनी चाहिए थी। इसके अलावा उन्होंने अन्य कई संगीन आरोप लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *