ओ.बी.सी की जातिगत जनगणना और समानुपातिक आरक्षण की पक्षधर है कांग्रेस-वीरेन्द्र चौधरी

Politics उत्तर प्रदेश

गोरखपुर, 20 जुलाई।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के बैनर तले “जिसकी जितना संख्या भारी, उसकी उतना हिस्सेदारी” और “जनगणना कराओ आरक्षण कोटा बढ़ाओ” के मुद्दे सेलिब्रेशन लान, भैरोपुर,निकट महादेवपूरम कालोनी में पूर्वांचल के प्रांतीय अध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी विधायक के मुख्य आतिस्थ्य एवं पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जयनारायण यादव के संयोजकत्व में पिछड़ा वर्ग मण्डलीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ।बतौर मुख्य अतिथि सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछड़ों, वंचितों, दलितों,किसानों, मजदूरों की अधिकार और सम्मान की लड़ाई मजबूती से लड़ रही है।जननायक राहुल गांधी जी ने नारा दिया है कि जिसकी जितनी आबादी है उसकी उतनी भागीदारी हो और 50 प्रतिशत आरक्षण की सीलिंग खत्म कर पिछड़ों वंचितों, दलितों, आदिवासीयों को हर स्तर पर 70 प्रतिशत प्रतिनिधित्व हो।उन्होंने कहा कि पिछड़ों के वोट से बनी भाजपा की सरकारें पिछड़ों वंचितों का हिस्सा हड़प रहीं हैं। वर्तमान में भाजपा सरकार सामंतवाद का परिचय दे रही है।काँग्रेस पार्टी की सरकार ने देश की तरक्की और विकास के लिए सरकारी संस्थानों, उपक्रमों, कल-कारखानों को स्थापित किया, देश को आत्म निर्भर बनाया,वर्तमान में भाजपा सरकार अपने पूंजीपति मित्रों के हाथों नीलाम कर निजीकरण के द्वारा ओबीसी, एससी, एसटी का आरक्षण खत्म कर रही है।उन्होंने कहा कि भाजपा हिन्दू मुसलमान,भारत पाकिस्तान कर जनता को गुमराह कर रही है।भारतीय ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौ.लौटन राम निषाद ने कहा कि जब सरकार एससी, एसटी, धार्मिक अल्पसंख्यक (मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध, जैन, फारसी,रेसलर) और किन्नरों की जनगणना कराती है, जानवरों एवं पेड़ों की गिनती कराती है तो पिछड़ों वंचितों की क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि अपने को पिछड़ी जाति का नीच जाति का बताने वाले पीएम मोदी पिछड़ों की जनगणना क्यों नहीं करा रहे, ओबीसी पीएम की सरकार में पिछड़ों की हकमारी क्यों हो रही है।उन्होंने कहा कि भाजपा वोट के निषाद,कुर्मी,कुशवाहा,विश्वकर्मा,प्रजापति,विश्वकर्मा,राजभर,चौहान,लोधी, कोरी, पासी, वनवासी, नाई, बारी, साहू आदि को हिन्दू कहती है, वही सरकारें बनने पर इन्हीं पिछड़ी जातियों का आरक्षण खुलेआम लूटकर इनका प्रतिनिधित्व खत्म किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आरएसएस के इशारे पर लोकतंत्र, संविधान, आरक्षण को खत्म करने में जुटी हुई है, बंच ऑफ थाट्स की नीतियों को लागू कर वर्णव्यवस्था का राजतंत्र स्थापित करने में जुटी है।उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा विपक्षी गठबंधन इंडिया को भानुमति का पिटारा कहे जाने को भाजपा की बौखलाहट बताया। उन्होंने कहा कि 26 दलों का इंडिया गठबंधन भानुमति का पिटारा है तो क्या 38 दलों का एन डी ए (नॉन डेमोक्रेटिक एलायंस) अलीबाबा 40 चोरों का गिरोह और नेशनल डीलर ऑफ अडानी नहीं है? उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन एनडीए को हरायेगा।इंडिया गठबंधन से भाजपा परेशान होकर अपना आपा खो गयी है।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव सोशलिस्ट ने कहा कि भाजपा बांटों और राज करो की नीतियों पर चलती है और जाति से जाति को लड़ाकर पिछड़ों, दलितों की ताकत को कमजोर करने का काम करती है।उन्होंने कहा कि मण्डल कमीशन की विरोधी भाजपा और आरएसएस कभी पिछड़ों की भलाई नहीं कर सकती।संगठन मंत्री अनिल यादव ने जातीय अभिमान को त्याग कर वर्गीय एकता और स्वाभिमान को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा शिकारी पार्टी है जो पिछड़े वंचित दलित वर्ग के गुलाम मानसिकता के स्वार्थी नेताओं को चारा के रूप में प्रयोग कर शिकार बनाती है।सम्मेलन को फिशरमैन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र निषाद महरा,प्रदेश महासचिव अशोक कश्यप,यूथ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद यादव पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश महासचिव देवेन्द्र निषाद धनुष,पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश महासचिव अनिरुद्ध यादव,डॉ. सुरहिता करीम,सुभाष जायसवाल, प्रदीप प्रजापति, राकेश यादव, अशोक निषाद, अमरनाथ यादव, मनोज कुमार निषाद,अमरेंद्र मल्ल,स्नेह लता गौतम आदि ने सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *