उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में नियुक्त किए गए नए सीएमओ,नई कार्यप्रणाली की दी गई जिम्मेदारी

State's उत्तर प्रदेश

यूपी के 18 जिलों में नए सीएमओ नियुक्त किए गए हैं। इन सभी को एक जुलाई से कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।

प्रदेश में 18 नए सीएमओ नियुक्त किए गए हैं। इन सभी को एक जुलाई को कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारियों में बिजनौर के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार को फतेहपुर, कन्नौज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर गीतम सिंह को हमीरपुर, हरदोई मेडिकल कॉलेज में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रोहतास कुमार को हरदोई। इसी तरह सोनभद्र जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. अश्वनी कुमार को सोनभद्र, गाजियाबाद जिला अस्पताल के मुख्य परामर्शदाता डॉ सुनील कुमार वर्मा को औरैया, हाथरस के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. महावीर सिंह को बागपत, देवीपाटन मंडल के संयुक्त निदेशक डॉ. रमेश चंद्र गुप्ता को मैनपुरी, सिविल अस्पताल लखनऊ के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. संजय जैन को अयोध्या जिले में भेजा गया है।
एसीएमओ रायबरेली डॉ. अंशुमान सिंह को अमेठी, जिला कुष्ठ रोग अधिकारी हरदोई डॉक्टर देश दीपक पाल को गाजीपुर , बाराबंकी जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. रामबचन राम को फिरोजाबाद, एसीएमओ बरेली डॉ. राजीव अग्रवाल को मुरादाबाद में तैनात किया गया है।
एसीएमओ बरेली डॉक्टर हरपाल सिंह को सीतापुर , प्रयागराज के टीबी अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता सीएल वर्मा को मिर्जापुर, एसीएमओ गोरखपुर आनंद कुमार को मऊ, एसीएमओ अमरोहा डॉक्टर सत्यपाल सिंह को अमरोहा , एसीएमओ चित्रकूट डॉक्टर इम्तियाज को ललितपुर , एसीएमओ गोंडा अजय प्रताप सिंह को श्रावस्ती का सीएमओ नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *