लखनऊ। मुख्यमंत्री आवास के सामने युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया,जिसे पुलिस ने बचा लिया। देश दुनिया में एक ओर डिजिटल पेमेंट की बात की जा रही हैं,वही दूसरी ओर धनराशि को दुगना करने का झांसा देकर लोगो को गुमराह करने का भी कार्य जोरों से पनप रहा है।जिसको लेकर सुनील कुमार रावत पुत्र रामनरेश रावत निवासी शाहपुर थाना-चिनहट ने बताया कि अनिल कुमार गुप्ता एवम अन्य ने 34 लाख रूपए तीन वर्ष में दोगुना होने का लालच देकर हमारे साथ जालसाजी की हैं।जिसको लेकर वह चेक,नकद व गूगल पे के माध्यम से पैसा लेता रहा। जिसका मेरे पास साक्ष्य हैं जोकि सुनील रावत ने अपने मकान व बजाज फाइनेंस से लोन करवा कर दिया था।जबकि हर माह की किस्त समय पर भुगतान करने की बात को लेकर सुनील ने पैसा दिया था,लेकिन जब हर माह किस्त देने की बात आई तो किस्त नहीं जमा की गई। तत्पश्चात आगामी तीन माह के बाद कि तिथि की चेक 02035482, 02035484, 02035485 दी।
जिसका लिखित समझौता सौ रुपए के स्टांप पर किया, लेकिन जब चेक लगाई गई तो पैसा न होने के कारण चेक बाउंस हो गया,जब इन बातो को लेकर सुनील रावत ने बताया अपने पैसे की मांग को लेकर अनिल गुप्ता के घर गया तो उसने जातिसूचक गाली देकर भगा दिया और कहा जाओ पैसा नही देंगे। सुनील रावत ने बताया कि जातिसूचक शब्द के साथ जान से मारने की धमकी भी दी और यदि मुझे मेरा पैसा नहीं वापस हु़आ तो में जान दे दूंगा।