भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग किया विरोध प्रदर्शन
आज़मग़ढ़।दिल्ली में जन्तर मन्तर पर धरनारत मेडलधारी महिला पहलवानों के समर्थन में और आरोपी भाजपा सांसद ब्रजभूषण सिंह की गिरफ्तारी सहित उनके अन्य कारनामों की उच्चस्तरीय जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग को लेकर आजमगढ़ के रैदोपुर स्थित गांधी प्रतिमा से अम्बेडकर प्रतिमा, कचेहरी तक अखिल भारतीय समरसता विचार मंच के तत्वावधान में व राजनीतिक, सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं, लेखकों, संस्कृतिकर्मियों व खिलाड़ियों ने शाम 6.30 बजे कैंडिल मार्च निकाला। यह मार्च गांधी प्रतिमा से शुरू होकर अग्रसेन चौराहा होते हुए अम्बेडकर प्रतिमा तक पहुँच कर समाप्त हो गया। मार्च के माध्यम से महिला पहलवानों को इंसाफ देने, भाजपा सांसद को तत्काल गिरफ्तार करने, एवं उसके अवैध कारोबार की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग की गयी। कैंडिल मार्च में अखिल भारतीय समरसता विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़ाहिद उर्फ़ आज़ाद नेता व अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण, कांग्रेस पार्टी के चंद्रपाल सिंह यादव, तेज बहादुर यादव, मुन्नू यादव, समाजवादी पार्टी के हवलदार यादव, राजेन्द्र यादव, अशोक यादव, शिक्षक महताब आलम, जनवादी लोकमंच के रविन्द्र राय, अनिल चतुर्वेदी, शिवधन यादव, किसान संग्राम समिति के प्रदेश अध्यक्ष सत्यदेव पाल, संविधान बचाओ मोर्चा के एडवोकेट अनिल राय, सीपीआई के अशोक राय, माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री इन्द्रासन सिंह, आज़मगढ़ के खिरनी बाग किसान आन्दोलन के राजेश आजाद, भाकपा माले नेता विनोद सिंह, माकपा के जिला सचिव रामजन्म यादव, जन संकृति मंच के प्रदेश सचिव दुर्गा सिंह, समकालीन जनमत के सम्पादक के. के. पाण्डेय, जनवादी लेखक संघ के जिला अध्यक्ष अरुण मौर्य, जन संस्कृति मंच के जिला संयोजक रमेश मौर्य, कल्पनाथ यादव, श्रद्धानंद राय, बृजेश राय, जमुना प्रजापति, कामरेड सुदर्शन राम, कामरेड बसन्त, हवलदार, अनिल मौर्य समेत अनेक लोग शामिल रहे।