लखनऊ 18 मई 2023
अवैध वाहन स्टैंड, वसूली और अतिक्रमण के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े निर्देश के बाद प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों,पुलिस आयुक्तों,जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
आज से पूरे प्रदेश में अवैध टैक्सी स्टैंड,बस स्टैंड,रिक्शा स्टैंड,अवैध वाहनों के संचालन तथा अवैध वसूली अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलेगा,राजधानी लखनऊ के थाना चौक के अंतर्गत ट्रामा सेंटर मेडिकल कॉलेज चौराहा और लारी हॉस्पिटल गेट पर लगे अतिक्रमण को लेकर नवनियुक्त एसीपी सुनील शर्मा ने सख्ती दिखाई उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में कोई अवैध स्टैंड नहीं चलेगा इसके साथ ही उन्होंने अतिक्रमण हटाने और अवैध स्टैंड को हटाने के सख्त आदेश दिए हैं।
अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस आदेश के ऊपर उत्तर प्रदेश के संबंधित अधिकारी कितना अमल करते हैं।