लखनऊ 31 मार्च। राजधानी लखनऊ के विल्स क्लब में तेलुगु एसोसिएशन ने श्रीराम जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में तेलुगु परिवार के लोग उपस्थित हुए।
पूजा अर्चना के बाद तेलुगु एसोसिएशन की एक बैठक हुई, जिसमे एसोसिएशन की नई कमेटी का गठन हुआ।
तेलुगु एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी में पैटर्न के0 विक्रम राव के संरक्षण में अध्यक्ष डी एन रेड्डी, उपाध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी, श्रीमती हेमा बिंदु नैयर, सचिव के वी एस एल राव, सयुक्त सचिव आदिपा, श्रीमती विजय लक्ष्मी, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ रेड्डी, मीडिया कोर्डिनेटर के बिम्बाधर, सदस्यगण श्रीमती सुचिता रंगा राव, श्रीमती लक्ष्मी देवी बाला सहित अन्य मनोनीत हुए। इस अवसर पर काफी संख्या में तेलुगु परिवार के लोग उपस्थित हुए।