प्रदेश सरकार के दूसरे कार्यकाल का 01 वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन,में गई प्रेस वार्ता

Politics स्थानीय समाचार

प्रदेश सरकार के दूसरे कार्यकाल का 01 वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन, लखनऊ में प्रेस वार्ता की गई।

मुख्यमंत्री जी ने विगत 01 वर्ष एवं 06 साल की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार, आजमगढ़ में सरकार द्वारा जनपद के लिए नामित विधान परिषद सदस्य, सिद्धार्थनगर-बस्ती, श्री सुभाष यदुवंश जी एवं जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आजाद भगत सिंह, जनपद स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य ने प्रेस प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में प्रदेश लगातार विकास की नई ऊंचाइयों के आयाम स्थापित कर रहा है। इसी के साथ उन्होंने प्रदेश सरकार के 01 वर्ष पूरे होने के पर विभागवार जनपद की उपलब्धियों/कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।

विधान परिषद सदस्य द्वारा “सुशासन विकास रोजगार, डबल इंजन की सरकार“ पुस्तिका एवं “ऊंची उड़ान नई पहचान“ पोस्टर का भी विमोचन किया गया।
जनपद आजमगढ़ के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 में विभिन्न विभागों द्वारा कराये गये कार्यों उपलब्धियों का विवरण

कौशल विकास मिशन
कौशल विकास मिशन आजमगढ़ के अन्तर्गत एक वर्ष में विधान सभा सगड़ी के 226, विधान सभा मुबारकपुर के 310, विधान सभा आजमगढ़ के 186, विधान सभा मेंहनगर के 412, विधान सभा अतरौलिया के 178, विधान सभा निजामाबाद के 166, विधान सभा फूलपुर-पवई के 278, विधान सभा दीदारगंज के 79, विधान सभा लालगंज के 431 एवं विधान सभा गोपालपुर के 161, कुल 2421 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है।
विधान सभा सगड़ी के 73, विधान सभा मुबारकपुर के 106, विधान सभा आजमगढ़ के 59, विधान सभा मेंहनगर के 116, विधान सभा निजामाबाद के 25, विधान सभा फूलपुर-पवई के 33, विधान सभा लालगंज के 111 एवं विधान सभा गोपालपुर के 15, कुल 538 युवाओं को सेवायोजित किया गया है।

कृषि विभाग
फसलोत्पादन अन्तर्गत जनपद-आजमगढ़ में विगत वर्ष की तुलना में चावल उत्पादन में 55111 मैट्रिक टन चावल तथा 57172 मैट्रिक टन गेहूँ एवं 7765 मैट्रिक टन दलहन का अधिक उत्पादन सम्भावित है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत जनपद के 23861 ऋणी एवं 1946 गैर ऋणी कृषक आच्छादित हैं। वर्तमान में यह योजना ऐच्छिक है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष में जनपद के 695400 कृषकों को रू0 2000 प्रति चौमास की दर से 02 किश्तों के रूप में अब तक कुल-139.08 करोड़ रू0 का भुगतान उनके आधार लिंक खातों में अन्तरित कराया जा चुका है।
विद्युत की खपत को कम करने एवं सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु पी0एम0कुसुम योजनान्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष में जनपद के 308 कृषकों के प्रक्षेत्र पर सिंचाई हेतु माँग के अनुसार विभिन्न क्षमता के सोलर पम्पों की स्थापना करायी जा रही है।
फसल अवशेष के उचित प्रबन्धन हेतु प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्राप रेजीड्यू योजनान्तर्गत जनपद-आजमगढ़ के 16 कृषक उत्पादक संगठनों (एफ0पी0ओ0) को अनुदानित दर पर फार्म मशीनरी बैंक उपलब्ध कराया गया है, जिससे पराली जलाने की घटनाओं को शून्य किया जा सके।
जनपद के सभी विकास खण्डों में विकास खण्ड स्तरीय गोष्ठी/कृषि निवेश मेला का आयोजन कराते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों एवं कृषि महाविद्यालय के प्राध्यापकों के माध्यम से कृषि की नवीन तकनीकी एवं विधाओं से कृषकों को परिचित कराते हुए उनकी आय में गुणोत्तर वृद्धि का प्रयास किया जा रहा है।
सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत जनपद के 44 कृषकों को राज्य के बाहर तथा 450 कृषकों को जनपद के बाहर भ्रमण कराते हुए प्रशिक्षित कराया जा रहा है, जिससे कृषक कृषि की नवीन तकनीकी विधाओं से परिचित होते हुए लाभकारी खेती, पशुपालन एवं वानिकी का कार्य करते हुए अपनी आय में वृद्धि कर सकें।

*बेसिक शिक्षा*
वर्ष 2022-23 में निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण :-
1- वर्ष 2022-23 में जनपद में समस्त परिषदीय, राजकीय, मध्यामिक, एडेड प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक तथा एडेड मदरसों, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को कक्षा-1 से 8 तक बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें शत प्रतिशत उपलब्ध कराया गया है।
2- वर्ष 2022-23 में डी0बी0टी0 के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों के खातों में यूनीफार्म, स्वेटर, जूता-मोजा एवं बैग क्रय हेतु धनराशि रू0-1100 हस्तान्तरित किया गया है। (जिसमें यूनीफार्म हेतु रू0-600, स्वेटर हेतु रू0-200, जूता-मोजा-125, बैग हेतु रू0-175 सम्मिलित है।)
अवशेष बच्चों के अभिभावकों के खाते में यूनीफार्म, जूता-मोजा, बैग हेतु जल्द ही धनराशि प्रेषित करा दी जायेगी।

3-आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यो का विवरणः-
विधानसभा -अतरौलिया में विकासखण्ड-अहरौला, अतरौलिया एवं कोयलसा में आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में 341 विद्यालयों में पेयजल के सापेक्ष 341, बालक शौचालय-341, बालिका शौचालय-341, शौचालय में रनिंग वाटर -336,शौचालय में टायलीकरण-341, सी0डब्ल्यू.0एस0एन0 शौचालय-322, मल्टीपल हैण्डवाश यूनिट-340, टाइलिंग कक्षा-कक्ष-247, ब्लैक बोर्ड-341, किचेन शेड-338, रंगाइ्र्र पुताई-341,रैम्प एवं रेलिग-341, विद्युतीकरण एवं उपकरण-341, विद्युत कनेक्शन-326, बालक मूत्रालय-335, बालिका मूत्रालय-337, फर्नीचर-124, टेप रनिंग वाटर-327, चहारदीवारी गेट-262 विद्यालयों में कार्य कराया जा चुका है।
विधानसभा -सगड़ी में विकासखण्ड-अजमतगढ़ एवं हरैया में आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में 310 विद्यालयों में पेयजल के सापेक्ष 309, बालक शौचालय-309, बालिका शौचालय-309, शौचालय में रनिंग वाटर -292, शौचालय में टायलीकरण-289, सी0डब्ल्यू.0एस0एन0 शौचालय-256, मल्टीपल हैण्डवाश यूनिट-304, टाइलिंग कक्षा-कक्ष-167, ब्लैक बोर्ड-309, किचेन शेड-308, रंगाइ्र्र पुताई-309, रैम्प एवं रेलिग-308, विद्युतीकरण एवं उपकरण-309, विद्युत कनेक्शन-290, बालक मूत्रालय-293, बालिका मूत्रालय-292, फर्नीचर-139, टेप रनिंग वाटर-290, चहारदीवारी गेट-250 विद्यालयों में कार्य कराया जा चुका है।
विधानसभा -गोपालपुर में विकासखण्ड-बिलरियागंज एवं महराजगंज में आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में 273 विद्यालयों में पेयजल के सापेक्ष 270, बालक शौचालय-270, बालिका शौचालय-270, शौचालय में रनिंग वाटर -266, शौचालय में टायलीकरण-262, सी0डब्ल्यू.0एस0एन0 शौचालय-250, मल्टीपल हैण्डवाश यूनिट-270, टाइलिंग कक्षा-कक्ष-159, ब्लैक बोर्ड-270, किचेन शेड-224, रंगाइ्र्र पुताई-270, रैम्प एवं रेलिग-270, विद्युतीकरण एवं उपकरण-270, विद्युत कनेक्शन-238, बालक मूत्रालय-265, बालिका मूत्रालय-269, फर्नीचर-148, टेप रनिंग वाटर-267, चहारदीवारी गेट-200 विद्यालयों में कार्य कराया जा चुका है।
विधानसभा-निजामाबाद में विकासखण्ड-तहबरपुर, मिर्जापुर, मुहम्मदपुर एवं रानीकीसराय में आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में 452 विद्यालयों में पेयजल के सापेक्ष 439, बालक शौचालय-443, बालिका शौचालय-444, शौचालय में रनिंग वाटर -395, शौचालय में टायलीकरण-399, सी0डब्ल्यू.0एस0एन0 शौचालय-305, मल्टीपल हैण्डवाश यूनिट-446, टाइलिंग कक्षा-कक्ष-215, ब्लैक बोर्ड-449, किचेन शेड-440, रंगाइ्र्र पुताई-443, रैम्प एवं रेलिग-446, विद्युतीकरण एवं उपकरण-446, विद्युत कनेक्शन-408, बालक मूत्रालय-393, बालिका मूत्रालय-400, फर्नीचर-196, टेप रनिंग वाटर-377, चहारदीवारी गेट-335 विद्यालयों में कार्य कराया जा चुका है।
विधानसभा -सदर में विकासखण्ड-पल्हनी एवं नगरक्षेत्र में आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में 119 विद्यालयों में पेयजल के सापेक्ष 119, बालक शौचालय-117, बालिका शौचालय-118, शौचालय में रनिंग वाटर -116, शौचालय में टायलीकरण-118, सी0डब्ल्यू.0एस0एन0 शौचालय-91, मल्टीपल हैण्डवाश यूनिट-119, टाइलिंग कक्षा-कक्ष-87, ब्लैक बोर्ड-119, किचेन शेड-109, रंगाइ्र्र पुताई-119, रैम्प एवं रेलिग-119, विद्युतीकरण एवं उपकरण-119, विद्युत कनेक्शन-215, बालक मूत्रालय-109, बालिका मूत्रालय-110, फर्नीचर-58, टेप रनिंग वाटर-117, चहारदीवारी गेट-89 विद्यालयों में कार्य कराया जा चुका है।
विधानसभा -मुबारकपुर में विकासखण्ड-सठियांव़ एवं जहानागंज में आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में 248 विद्यालयों में पेयजल के सापेक्ष 248, बालक शौचालय-246, बालिका शौचालय-246, शौचालय में रनिंग वाटर -234, शौचालय में टायलीकरण-234, सी0डब्ल्यू.0एस0एन0 शौचालय-192, मल्टीपल हैण्डवाश यूनिट-248, टाइलिंग कक्षा-कक्ष-155, ब्लैक बोर्ड-248, किचेन शेड-234, रंगाइ्र्र पुताई-248, रैम्प एवं रेलिग-248, विद्युतीकरण एवं उपकरण-246, विद्युत कनेक्शन-241, बालक मूत्रालय-234, बालिका मूत्रालय-237, फर्नीचर-110, टेप रनिंग वाटर-237, चहारदीवारी गेट-165 विद्यालयों में कार्य कराया जा चुका है।
विधानसभा -फूलपुर में विकासखण्ड-फूलपुर एंव पवई में आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में 267 विद्यालयों में पेयजल के सापेक्ष 264, बालक शौचालय-264, बालिका शौचालय-264, शौचालय में रनिंग वाटर -239, शौचालय में टायलीकरण-258, सी0डब्ल्यू.0एस0एन0 शौचालय-202, मल्टीपल हैण्डवाश यूनिट-264, टाइलिंग कक्षा-कक्ष-88, ब्लैक बोर्ड-264, किचेन शेड-264, रंगाइ्र्र पुताई-264, रैम्प एवं रेलिग-264, विद्युतीकरण एवं उपकरण-264, विद्युत कनेक्शन-239, बालक मूत्रालय-253, बालिका मूत्रालय-254, फर्नीचर-81, टेप रनिंग वाटर-237, चहारदीवारी गेट-157 विद्यालयों में कार्य कराया जा चुका है।
विधानसभा -दीदारगंज में विकासखण्ड-मार्टीनगंज एवं ठेकमा में आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में 226 विद्यालयों में पेयजल के सापेक्ष 224, बालक शौचालय-223, बालिका शौचालय-223, शौचालय में रनिंग वाटर -192, शौचालय में टायलीकरण-214, सी0डब्ल्यू.0एस0एन0 शौचालय-137, मल्टीपल हैण्डवाश यूनिट-224, टाइलिंग कक्षा-कक्ष-105, ब्लैक बोर्ड-224, किचेन शेड-221, रंगाइ्र्र पुताई-223, रैम्प एवं रेलिग-224, विद्युतीकरण एवं उपकरण-221, विद्युत कनेक्शन-210, बालक मूत्रालय-204, बालिका मूत्रालय-207, फर्नीचर-78, टेप रनिंग वाटर-203, चहारदीवारी गेट-123 विद्यालयों में कार्य कराया जा चुका है।
विधानसभा -लालगंज में विकासखण्ड-लालगंज एवं तरवां में आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में 286 विद्यालयों में पेयजल के सापेक्ष 286, बालक शौचालय-284, बालिका शौचालय-284, शौचालय में रनिंग वाटर -271, शौचालय में टायलीकरण-276, सी0डब्ल्यू.0एस0एन0 शौचालय-264, मल्टीपल हैण्डवाश यूनिट-286, टाइलिंग कक्षा-कक्ष-200, ब्लैक बोर्ड-286, किचेन शेड-286, रंगाइ्र्र पुताई-286, रैम्प एवं रेलिग-286, विद्युतीकरण एवं उपकरण-286, विद्युत कनेक्शन-272, बालक मूत्रालय-279, बालिका मूत्रालय-281, फर्नीचर-118, टेप रनिंग वाटर-268, चहारदीवारी गेट-212 विद्यालयों में कार्य कराया जा चुका है।
विधानसभा -मेंहनगर में विकासखण्ड-मेंहनगर एवं पल्हना में आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में 191 विद्यालयों में पेयजल के सापेक्ष 191, बालक शौचालय-190, बालिका शौचालय-190, शौचालय में रनिंग वाटर -183, शौचालय में टायलीकरण-177, सी0डब्ल्यू.0एस0एन0 शौचालय-122, मल्टीपल हैण्डवाश यूनिट-191, टाइलिंग कक्षा-कक्ष-137, ब्लैक बोर्ड-191, किचेन शेड-191, रंगाइ्र्र पुताई-187, रैम्प एवं रेलिग-191, विद्युतीकरण एवं उपकरण-189, विद्युत कनेक्शन-186, बालक मूत्रालय-172, बालिका मूत्रालय-173, फर्नीचर-66, टेप रनिंग वाटर-177, चहारदीवारी गेट-141 विद्यालयों में कार्य कराया जा चुका है।
4-वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य की प्रगति का विवरणः- वित्तीय वर्ष 2022-23 में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, निर्माण कार्य कराये जाने हेतु स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसका निर्माण कार्य गतिमान है। विधानसभावार प्रगति निम्नवत् है-
विधानसभा -अतरौलिया में विकासखण्ड-अहरौला, अतरौलिया एवं कोयलसा में वित्तीय वर्ष में 2022-23 में 04 कक्षा-कक्षों के निर्माण हेतु प्रति कक्षा-कक्ष रू0-5,65,000.00 की दर से कुल धनराशि प्रेषित की गयी है। निर्माण कार्य प्रगति पर है।
विधानसभा-सगड़ी में विकासखण्ड-अजमतगढ़ एवं हरैया में वित्तीय वर्ष में 2022-23 में 05 कक्षा-कक्षों के निर्माण हेतु प्रति कक्षा-कक्ष रू0-5,65,000.00 की दर से कुल धनराशि प्रेषित की गयी है। निर्माण कार्य प्रगति पर है।
विधानसभा-गोपालपुर में विकासखण्ड-बिलरियागंज एवं महराजगंज में वित्तीय वर्ष में 2022-23 में 03 कक्षा-कक्षों के निर्माण हेतु प्रति कक्षा-कक्ष रू0-5,65,000.00 की दर से कुल धनराशि प्रेषित की गयी है। निर्माण कार्य प्रगति पर है।
विधानसभा-निजामाबाद में विकासखण्ड-तहबरपुर, मिर्जापुर, मुहम्मदपुर एवं रानीकीसराय में वित्तीय वर्ष में 2022-23 में 10 कक्षा-कक्षों के निर्माण हेतु प्रति कक्षा-कक्ष रू0-5,65,000.00 की दर से कुल धनराशि प्रेषित की गयी है। निर्माण कार्य प्रगति पर है।
विधानसभा -सदर में विकासखण्ड-पल्हनी एवं नगरक्षेत्र में वित्तीय वर्ष में 2022-23 में 04 कक्षा-कक्षों के निर्माण हेतु प्रति कक्षा-कक्ष रू0-5,65,000.00 की दर से कुल धनराशि प्रेषित की गयी है। निर्माण कार्य प्रगति पर है।
विधानसभा -मुबारकपुर में विकासखण्ड-सठियांव़ एवं जहानागंज में वित्तीय वर्ष में 2022-23 में 04 कक्षा-कक्षों के निर्माण हेतु प्रति कक्षा-कक्ष रू0-5,65,000.00 की दर से कुल धनराशि प्रेषित की गयी है। निर्माण कार्य प्रगति पर है।
विधानसभा -फूलपुर में विकासखण्ड-फूलपुर एंव पवई में वित्तीय वर्ष में 2022-23 में 09 कक्षा-कक्षों के निर्माण हेतु प्रति कक्षा-कक्ष रू0-5,65,000.00 की दर से कुल धनराशि प्रेषित की गयी है। निर्माण कार्य प्रगति पर है।
विधानसभा-दीदारगंज में विकासखण्ड-मार्टीनगंज एवं ठेकमा में वित्तीय वर्ष में 2022-23 में 08 कक्षा-कक्षों के निर्माण हेतु प्रति कक्षा-कक्ष रू0-5,65,000.00 की दर से कुल धनराशि प्रेषित की गयी है। निर्माण कार्य प्रगति पर है।
विधानसभा -लालगंज में विकासखण्ड-लालगंज एवं तरवां में वित्तीय वर्ष में 2022-23 में 09 कक्षा-कक्षों के निर्माण हेतु प्रति कक्षा-कक्ष रू0-5,65,000.00 की दर से कुल धनराशि प्रेषित की गयी है। निर्माण कार्य प्रगति पर है।
विधानसभा -मेंहनगर में विकासखण्ड-मेंहनगर एवं पल्हना में वित्तीय वर्ष में 2022-23 में 07 कक्षा-कक्षों के निर्माण हेतु प्रति कक्षा-कक्ष रू0-5,65,000.00 की दर से धनराशि प्रेषित की गयी है। निर्माण कार्य प्रगति पर है।
5-वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत बालक शौचालय निर्माण कार्य की प्रगति का विवरणः- वित्तीय वर्ष 2022-23 में बालक शौचालय निर्माण कार्य कराये जाने हेतु स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसका निर्माण कार्य गतिमान है। विधानसभावार प्रगति निम्नवत् है-
विधानसभा -गोपालपुर में विकासखण्ड-महराजगंज में वित्तीय वर्ष में 2022-23 में 01 बालक शौचालय के निर्माण हेतु प्रति शौचालय रू0-95,000 की दर से धनराशि प्रेषित की गयी है। निर्माण कार्य प्रगति पर है।
विधानसभा -मेंहनगर में विकासखण्ड-मेंहनगर में वित्तीय वर्ष में 2022-23 में 02 बालक शौचालय के निर्माण हेतु प्रति शौचालय रू0-95,000 की दर से धनराशि प्रेषित की गयी है। निर्माण कार्य प्रगति पर है।
विधानसभा -फूलपुर में विकासखण्ड-पवई में वित्तीय वर्ष में 2022-23 में 01 बालक शौचालय के निर्माण हेतु प्रति शौचालय रू0-95,000 की दर से धनराशि प्रेषित की गयी है। निर्माण कार्य प्रगति पर है।
विधानसभा -सदर में विकासखण्ड-सठियांव में वित्तीय वर्ष में 2022-23 में 01 बालक शौचालय के निर्माण हेतु प्रति शौचालय रू0-95,000 की दर से धनराशि प्रेषित की गयी है। निर्माण कार्य प्रगति पर है।
विधानसभा -सगड़ी में विकासखण्ड-अजमतगढ़ में वित्तीय वर्ष में 2022-23 में 02 बालक शौचालय के निर्माण हेतु प्रति शौचालय रू0-95,000 की दर से धनराशि प्रेषित की गयी है। निर्माण कार्य प्रगति पर है।
6-वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत बालिका शौचालय निर्माण कार्य की प्रगति का विवरणः- वित्तीय वर्ष 2022-23 में बालक शौचालय निर्माण कार्य कराये जाने हेतु स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसका निर्माण कार्य गतिमान है। विधानसभावार प्रगति निम्नवत् है-
विधानसभा -गोपालपुर में विकासखण्ड-महराजगंज में वित्तीय वर्ष में 2022-23 में 01 बालिका शौचालय के निर्माण हेतु प्रति शौचालय रू0-95,000 की दर से धनराशि प्रेषित की गयी है। निर्माण कार्य प्रगति पर है।
विधानसभा -मेंहनगर में विकासखण्ड-मेंहनगर में वित्तीय वर्ष में 2022-23 में 02 बालिका शौचालय के निर्माण हेतु प्रति शौचालय रू0-95,000 की दर से धनराशि प्रेषित की गयी है। निर्माण कार्य प्रगति पर है।
विधानसभा -निजामाबाद में विकासखण्ड-मिर्जापुर एवं रानीकीसराय में वित्तीय वर्ष में 2022-23 में 01-01 बालिका शौचालय के निर्माण हेतु प्रति शौचालय रू0-95,000 की दर से धनराशि प्रेषित की गयी है। निर्माण कार्य प्रगति पर है।
विधानसभा -फूलपुर में विकासखण्ड-पवई में वित्तीय वर्ष में 2022-23 में 01-01 बालिका शौचालय के निर्माण हेतु प्रति शौचालय रू0-95,000 की दर से धनराशि प्रेषित की गयी है। निर्माण कार्य प्रगति पर है।
विधानसभा -सदर में विकासखण्ड-नगरक्षेत्र में वित्तीय वर्ष में 2022-23 में 01-01 बालिका शौचालय के निर्माण हेतु प्रति शौचालय रू0-95,000 की दर से धनराशि प्रेषित की गयी है। निर्माण कार्य प्रगति पर है।
7-वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत मल्टीपल हैण्डवाष कार्य की प्रगति का विवरणः- वित्तीय वर्ष 2022-23 में मल्टीपल हैण्डवाश निर्माण कार्य कराये जाने हेतु स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसका निर्माण कार्य गतिमान है। विधानसभावार प्रगति निम्नवत् है-
विधानसभा -दीदारगंज में विकासखण्ड-मार्टीनगंज में 01 एवं ठेकमा में 02ं वित्तीय वर्ष में 2022-23 में प्रति मल्टीपल हैण्डवाश निर्माण हेतु रू0-1,97,000 की दर से धनराशि प्रेषित की गयी है। निर्माण कार्य प्रगति पर है।
विधानसभा -मुबारकपुर में विकासखण्ड-जहानागंज में 02 वित्तीय वर्ष में 2022-23 में प्रति मल्टीपल हैण्डवाश निर्माण हेतु रू0-1,97,000 की दर से धनराशि प्रेषित की गयी है। निर्माण कार्य प्रगति पर है।
विधानसभा -सगड़ी में विकासखण्ड-अजमतगढ़़ में 01 वित्तीय वर्ष में 2022-23 में प्रति मल्टीपल हैण्डवाश निर्माण हेतु रू0-1,97,000 की दर से धनराशि प्रेषित की गयी है। निर्माण कार्य प्रगति पर है।
8-वर्ष 2022-23 में एम0डी0एम0 के अन्तर्गत भोजन वितरण :- वर्ष 2022-23 में जनपद में समस्त परिषदीय, राजकीय, मध्यामिक, एडेड प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक तथा एडेड मदरसों में अध्ययनरत बच्चों को कक्षा-1 से 8 तक बच्चों को मध्यान्ह भोजन के अन्तर्गत बच्चों को मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराया जाता है।
विधानसभा-अतरौलिया में विकासखण्ड-अहरौला, अतरौलिया एवं कोयलसा में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के कक्षा-1 से 8 तक कुल 63021 के सापेक्ष औसत रूप से कुल 34544 छात्र-छात्राओं को मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया गया है।
विधानसभा-सगड़ी में विकासखण्ड-अजमतगढ़ एवं हरैया में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के कक्षा-1 से 8 तक कुल 49076 के सापेक्ष औसत रूप से कुल 27334 छात्र-छात्राओं को मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया गया है।
विधानसभा गोपालपुर में विकास खण्ड बिलरियागंज एवं महराजगंज में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के कक्षा-1 से 8 तक कुल 44843 के सापेक्ष औसत रूप से कुल 24976 छात्र-छात्राओं को मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया गया है।
विधानसभा -निजामाबाद में विकासखण्ड- तहबरपुर, मिर्जापुर, मुहम्मदपुर एवं रानीकीसराय में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के कक्षा-1 से 8 तक कुल 77704 के सापेक्ष औसत रूप से कुल 42722 छात्र-छात्राओं को मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया गया है।
विधानसभा -सदर में विकासखण्ड-पल्हनी एवं नगरक्षेत्र में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के कक्षा-1 से 8 तक कुल 21613 के सापेक्ष औसत रूप से कुल 12038 छात्र-छात्राओं को मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया गया है।
विधानसभा -मुबारकपुर में विकासखण्ड-सठियांव़ एवं जहानागंज में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के कक्षा-1 से 8 तक कुल 47524 के सापेक्ष औसत रूप से कुल 26358 छात्र-छात्राओं को मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया गया है।
विधानसभा -फूलपुर में विकासखण्ड-फूलपुर एंव पवई में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के कक्षा-1 से 8 तक कुल 43375 के सापेक्ष औसत रूप से कुल 24158 छात्र-छात्राओं को मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया गया है।
विधान सभा-दीदारगंज में विकासखण्ड-मार्टीनगंज एवं ठेकमा में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के कक्षा-1 से 8 तक कुल 41220 के सापेक्ष औसत रूप से कुल 22958 छात्र-छात्राओं को मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया गया है।
विधानसभा -लालगंज में विकासखण्ड-लालगंज एवं तरवां में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के कक्षा-1 से 8 तक कुल 45420 के सापेक्ष औसत रूप से कुल 25297 छात्र-छात्राओं को मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया गया है।
विधानसभा -मेंहनगर में विकासखण्ड-मेंहनगर एवं पल्हना में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के कक्षा-1 से 8 तक कुल 33947 के सापेक्ष औसत रूप से कुल 18907 छात्र-छात्राओं को मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया गया है।

*पशुपालन विभाग*
एक वर्ष में 1,49,209 कृत्रिम गर्भाधान कराया गया। 9,38,021 पशुओं का टीकाकरण किया गया। 37889 पशुओं का बधियाकरण किया गया।
जनपद में लाभार्थियों द्वारा कुक्कुट विकास योजना- 03 यूनिट 30 हजार कुक्कुट तथा 20 यूनिट 10 हजार कुक्कुट का पालन करके लाभ प्राप्त कर अपनी आय बढा रहे हैं। इस योजना से 23 परिवारों को लाभान्वित किया गया।
जनपद में मिनी कामधेनु योजना- 01 यूनिट तथा माइक्रो कामधेनु योजना-04 यूनिट संचालित करके लाभ प्राप्त कर रहे हैं तथा अपनी आय को बढ़ा रहे है।
गो संरक्षण योजनान्तर्गत जनपद में 8122 गोवंश का संरक्षण किया गया है।
जनपद में गोवंश सहभागिता योजनान्तर्गत 2509 गोवंश को संरक्षित कराया गया है।
बैकयार्ड पोल्ट्री योजना के अन्तर्गत 200 अनुसूचित जाति के लाभार्थियों का चयन कर 200 परिवारों को कुक्कुट पालन कराकर लाभान्वित किया गया। इस योजना से 200 परिवारों को लाभान्वित किया जायेगा।
बकरी पालन योजनान्तर्गत 05 लाभार्थियों का चयन कर 05 परिवारों को बकरी पालन कराकर लाभान्वित कराया गया।
जनपद में किसान क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत 21,301 आवेदन पत्रों के सापेक्ष 14,674 लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से लाभान्वित किया गया है।
क्रियाशील वृहद गोसंरक्षण केन्द्रों की संख्या-02
क्रियाशील अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों की संख्या- 79
02 वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का निर्माण गोवंश के संरक्षण हेतु पूर्ण हो चुका है।
निर्माणाधीन अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों की संख्या-16
सभी गोवंश आश्रय स्थलों को उनके सन्निकट उपलब्ध चारागाह की भूमि से सम्बद्ध कर नेपियर घास लगाने की तैयारी की जा रही है।
जनपद में 02 गो आश्रय स्थलों पर गोवर्धन योजनान्तर्गत 02 सीबीजी प्लान्ट लगाने की योजना प्रक्रिया में है, जिससे गो आश्रय स्थलों को स्वावलम्बी बनाने में मदद मिलेगी।
सभी गो आश्रय स्थलों को महिला स्वयं सहायता समूहों से सम्बद्ध किया गया है और वहां पर वर्मी कम्पोस्ट बनाने का कार्य किया जा रहा है।
*खाद्य एवं रसद विभाग(आपूर्ति/विपणन शाखा)*
जनपद आजमगढ़ में अन्त्योदय योजना के अन्तर्गत 01 लाख 05 हजार 07 सौ 83 एवं पात्र गृहस्थी योजना के 06 लाख 73 हजार 02 सौ 96 परिवारों का राशन कार्ड बनाया गया है, जिनकों खाद्यान्न ई-पॉस मशीन के माध्यम से पारदर्शी के साथ वर्तमान में निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा हैं।
उक्त प्रचलित राशन कार्डधारकों को नियमित वितरण के अन्तर्गत माह दिसम्बर, 2021 से माह जून, 2022 तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरण कराया गया है। साथ ही साथ प्रचलित कार्डधारकों को 01 कि0ग्रा0 नमक, 01 कि0ग्रा0 चना व 01 ली0 खाद्य तेल प्रति कार्ड निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है।
उक्त के अतिरिक्त प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत जनपद में प्रचलित कुल 07 लाख 79 हजार 79 राशनकार्डों में सम्मिलित कुल 35 लाख 33 हजार 06 सौ 96 लाभार्थियों को प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0 खाद्यान्न निःशुल्क वितरण कराया गया।
जनपद में रिक्त उचित दर दुकानों के सापेक्ष महिला स्वयं सहायता समूह के अन्तर्गत 70 महिलाओं को उचित दर विक्रेता नियमानुसार नियुक्त करते हुए उनके माध्यम से राशनकार्ड लाभार्थियों को खाद्यान्न आदि का वितरण कराया जा रहा है।
जनपद में उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 02 लाख 83 हजार 01 सौ 03 गरीब परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है।
मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में धान क्रय हेतु पीसीएफ के 49, खाद्य विभाग के 20 एवं भारतीय खाद्य निगम के 02 क्रय केन्द्र बनाये गये थे। जिसके माध्यम से खाद्य विभाग द्वारा 6668 कृषकों से 27000 मी0टन धान की खरीद की गयी। जिसके सापेक्ष 5776.08 लाख की धनराशि कृषकों के खाते में प्रेषित की जा चुकी है।
भारतीय खाद्य निगम द्वारा 225 कृषकों से 3000 मी0टन धान की खरीद की गयी। जिसमें सापेक्ष कृषकों का शत प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है।
पी0सी0एफ0 द्वारा 6152 कृषकों से 43000 मी0टन धान की खरीद की गयी। जिसके सापेक्ष 5529.16 लाख की धनराशि कृषकों के खाते में प्रेषित की जा चुकी है। अवशेष धनराशि का भुगतान जल्द से जल्द कृषकों के खाते में प्रेषित कर दी जायेगी।
*महिला कल्याण विभाग*
जनपद में वर्ष 2022-23 में विधवा पेंशन योजनान्तर्गत 13491 पेंशनरों को लाभान्वित किया गया है। वर्तमान में जनपद में कुल पेंशनरों की संख्या 56747 है।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में 5865 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है।
*दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग*
जनपद में वर्ष 2022-23 में दिव्यांगजन पेंशन योजनान्तर्गत कुल 632 पेंशनरों को जोड़ा गया है।
कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में 909 दिव्यांगजनों को विभिन्न उपकरणों से लाभान्वित किया गया है।
*उद्योग विभाग*
जनपद आजमगढ़ में आयोजित इन्वेस्टर समिट-2023 में 196 एएमयू हस्ताक्षर हुए हैं।
इसके माध्यम से जनपद में रु0 2500 करोड़ का निवेश किया जायेगा।
इससे 10225 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 में 187 लाभार्थियों को 1949.50 लाख का रोजगार प्रदान कराया गया। जिस पर 648.81 लाख अनुदान देय है।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में 65 लाभार्थियां को 674 लाख का रोजगार प्रदान कराया गया। जिस पर 168.48 लाख अनुदान देय है।
एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में 51 लाभार्थियों को 533 लाख का रोजगार उपलब्ध कराया गया। जिस पर 133.25 लाख का अनुदान देय है।
उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण), आजमगढ़
भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन के अन्तर्गत मार्च, 2024 तक ग्रामीण क्षेत्र में स्थित प्रत्येक घर को नल से जल उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित है।
जनपद में शासन द्वारा नामित 07 एजेन्सियों को 3562 ग्राम आवंटित किये गये है, जिनमें प्राक्कलन तैयार करने एवं अनुमोदन उपरान्त निर्माण कार्य पूर्ण कर हर घर को नल से जल उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जल निगम द्वारा पूर्व निर्मित एवं निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं से 174 ग्रामों में 41280 जल संयोजन द्वारा पेयजल उपलब्ध करा दिया गया है।
वर्तमान तक जनपद के 22 विकास खण्डों में स्थित कुल 613989 हाउसहोल्ड में से 95082 जल संयोजन किये जा चुके है तथा वर्ष 2022-23 में 61220 जल संयोजन किये जा चुके है।
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जल के महत्व एवं स्वच्छता के प्रचार-प्रसार हेतु शासन द्वारा नामित 08 एजेन्सियों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त रोजगार सृजन के लिये फिटर, प्लम्बर, इलेक्टिशियन, मोटर मैकेनिक एवं राज मिस्त्री हेतु नामित एजेन्सी द्वारा विकास खण्ड स्तर पर आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया है।
प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागियों को एजेन्सियों द्वारा निर्माण कार्यो में आवश्यकतानुसार समायोजित करते हुए रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
*उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड*
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 मे 130 इकाईयों को 1471 लाख का लाभ उपलब्ध कराया गया।
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में 13 इकाईयों को 102.60 लाख का लाभ उपलब्ध कराया गया।
दुग्धशाला विकास विभाग
जनपद में कुल 42 दुग्ध समितियां कार्यरत है। दुग्ध विकास विभाग अर्न्तगत जिला योजना के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2022-23 में सुद्रढ़ीकरण में समिति गठन मद मे एक लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत की पूर्ति, दो समिति पुर्नगठन के लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत की पूर्ति एवं दुग्ध समितियों के दुग्ध मूल्य का भुगतान किया गया।
सुदृढ़ीकरण मद में 22.91 लाख प्राप्त धनराशि के सापेक्ष शत प्रतिशत व्यय करते हुए 592 पोरर सदस्यों को भुगतान किया गया।
तकनीकी निवेश के अन्तर्गत दुग्ध समितियों के दुग्ध उत्पादकों को निःशुल्क पशुआहार व दवाओं का वितरण किया गया। इसके अन्तर्गत 0.498 लाख प्राप्त धनराशि के सापेक्ष शत प्रतिशत व्यय करते हुए 592 पोरर सदस्यों को निःशुल्क लाभान्वित किया गया।
इसी प्रकार दुग्ध उत्पादकों, सचिवों एवं कार्मिकों को प्रदेश के अन्दर एवं वाहय प्रदेश मे विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कराये जाते हैं। जिसके अन्तर्गत 6.050 लाख प्राप्त धनराशि के सापेक्ष शत प्रतिशत व्यय करते हुए 105 लाभार्थियों का प्रशिक्षण कराया गया।
*अल्पसंख्यक कल्याण*
जनपद में वर्ष 2022-23 में राज्य सरकार छात्रवृत्ति पूर्वदशम (कक्षा 9-10) योजनान्तर्गत 358 विद्यालयों के 2330 अल्पसंख्यक छात्रों के खाते में रू0 6362925 प्रेषित किया गया।
*सेवायोजन विभाग*
वर्ष 2022-23 में 14 रोजगार मेलों के लक्ष्य के सापेक्ष 24 रोजगार मेले का आयोजन कराकर 5266 लाभार्थियों को विभिन्न कम्पनियों के माध्यम से सेवायोजित कराया गया।
इसी के साथ ही 2973 प्रतिभागी अभ्यर्थियों की कैरियर काउन्सिलिंग भी करायी गयी।
*पुलिस विभाग*
जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों पर अंकुश लगाने के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए उक्त अवधि में अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं तस्करी करने वालों के विरूद्ध धारा 60 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत कुल 779 अभियोग पंजीकृत कर 835 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनके कब्जे से 16864.60 लीटर देशी शराब एवं 106 लीटर अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गयी है तथा इसके अतिरिक्त 1900 लीटर स्प्रीटबरामद किया गया है। उक्त प्रकरण में एनएसए के अन्तर्गत कुल 12-अभियुक्तों के विरूद्ध व गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत कुल 112-अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है तथा हत्या के अभियोग में 01 अभियुक्त के विरुध एनएसए के तहत कार्यवाही की गयी है।
उक्त अवधि में जनपदीय पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अब तक कुल 1288 अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी है।
उक्त अवधि में जनपदीय पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत 177 अभियोग पंजीकृत कर कुल 208 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया, जिनसे 1118.336 किलोग्राम गांजा (कीमत लगभग 16775040 रूपये), 42.053 ग्राम हिरोइन (कीमत लगभग 2523180 रूपये), 10 ग्राम स्मैक (कीमत लगभग 120750 रूपये), व 240 डायजापाम की गोलिया (कीमत लगभग 2400 रूपये) बरामद किया गया। उक्त प्रकरण में मेंगैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत कुल 33-अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।
उक्त अवधि में जनपदीय पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र के संबंध में कार्यवाही करते हुए 512 अभियुक्तों के विरुद्ध कुल 501 मुकदमें पंजीकृत किए गए है। तथा 04 अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री भी बरामद की गयी।
उक्त अवधि में जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में पंजीकृत कुल 144 मुकदमों से सम्बन्धित 667 अभियुक्तों के विरुद्ध गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है। जिनमें से 657 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा जा चुका है तथा 302 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट एक वर्ष में खोली गई।
सम्पत्ति जब्तीकरण अन्तर्गत धारा 14(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करते हुए उक्त अवधि में जनपदीय पुलिस द्वारा 45 अभियुक्तों की 127064022 रूपये (बारह करोड़ सत्तर लाख चौसठ हजार बाइस रूपये) की सम्पत्ति जब्त की गयी है।
उक्त अवधि में जनपदीय पुलिस द्वारा में 25 हजार के 86, 50 हजार के 05 व 1 लाख के 03 इनामियां अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त अवधि में जनपदीय पुलिस व अपराधियों के बीच हुये पुलिस मुठभेड में कुल 54 अपराधी घायल हुये तथा गिरफ्तार किये गये।
जनपदीय साइबर सेल द्वारा धोखाधड़ी कर निकाले गए लगभग रू0 5,00,000 खाता धारकों के खाते में वापस कराया गया है।
*युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग*
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग आजमगढ़ द्वारा जनपद के विकास खण्ड, जनपद एवं मण्डल स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों को प्रतिभाग कराकर विजयी खिलाड़ियों को जोन पर प्रतिभाग कराया गया। जोन स्तर पर आजमगढ़ से भालाफेक-ऋतिक सिंह, भारोत्तोलन 67 किग्रा0-सुदेश पाण्डेय, दौड़ 3000मी0-किरन वर्मा, कुश्ती 57 किग्रा0-साबरमती मौर्य ने स्थान प्राप्त किया एवं राज्य स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग आजमगढ़ द्वारा जनपद एवं मण्डल स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन कर ग्रामीण अंचल के कलाकारों को प्रतिभाग कराकर विजयी कलाकारों को जोन स्तर पर प्रतिभाग कराया गया जोन स्तर से जनपद-आजमगढ़ के 28 कलाकार विजयी हुए, जिन्हें राज्य स्तर पर प्रतिभाग कराया गया है।
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग आजमगढ़ द्वारा जनपद के ग्राम पंचायतों में गठित युवक मंगल दलों एवं महिला मंगल दलों के माध्यम से ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण का प्रचार प्रसार, एवं अन्य विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग आजमगढ़ द्वारा जनपद की ग्राम पंचायतों में सराहनीय कार्य किये 22 युवक एवं महिला मंगल दलों को विकास खण्ड स्तरीय एवं 01 युवक एवं 01 महिला मंगल दलों को जनपद स्तरीय विवेकानन्द यूथ एवार्ड देकर सम्मानित किया गया तथा राज्य स्तरीय विवेकानन्द यूथ एवार्ड हेतु 01 युवक एवं 01 महिला मंगल दलों का प्रस्ताव महानिदेशालय, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल उ0प्र0, लखनऊ को प्रेषित किया गया हैं
जनपद-आजमगढ़ में आनलाईन रजिस्टर्ड 797 पी0आर0डी0 स्वयं सेवकों में से रोस्टर के अनुसार 545 विभागीय ड्यूटी के 155 गैर विभागीय ड्यूटी में पी0आर0डी0 स्वयं सेवक पुलिस विभाग के साथ सुरक्षा व्यवस्था में कार्य कर रहें है।
*समाज कल्याण*
वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में 57,706 नये पेंशनरों को लाभान्वित कराया गया।
*वन विभाग*
जनपद में वर्ष 2022-23 में वन विभाग द्वारा 19,84,800 एवं अन्य विभागों द्वारा 39,70,400, इस प्रकार कुल 59,55,200 पौधों का रोपण किया गया।
*ग्राम्य विकास विभाग*
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत अब तक 41,429 परिवारों को आवास उपलब्ध कराया गया है।
ऐसे परिवार जो प्रधानमंत्री आवास की पात्रता/कैटेगरी से छूट गये है, ऐसे लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास उपलब्ध कराया जा रहा है, एक वर्ष में 208 परिवारों को आवास उपलब्ध कराया गया है।
*बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग*
जनपद आजमगढ़ के अन्तर्गत 09 नये आंगनवाड़ी केन्द्र भवनों का निर्माण कराया गया।
आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 105 शौचालय निर्मित किये गये।
225 आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र तैयार किये गये।
8821 कुपोषित बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाया गया।
5,98,835 लाभार्थियों को अनुपूरक पुष्टाहार का वितरण किया गया।

*नगर निकाय*
रू0 165.80 लाख की लागत से कान्हा गौशाला/पशु शेल्टर होम्स ग्राम-मुजफ्फरपुर परगना -निजामाबाद तहसील सदर आजमगढ़ का निर्माण कार्य।
रू0 64.96 लाख की लागत से टेढ़िया मस्जिद आजमगढ़ से आजाद तिराहा तक डी0बी0एम0 व बी0सी0 का कार्य हुआ है।

*सिंचाई विभाग*
जनपद आजमगढ़ में शारदा सहायक खण्ड-23, आजमगढ़ की नहरों की संख्या 155 व लम्बाई 730.380 कि0मी0, शारदा सहायक खण्ड-32, आजमगढ़ की नहरों की संख्या 198 व लम्बाई 916.980 कि0मी0, शारदा सहायक खण्ड-36, जौनपुर, की नहरों की संख्या 10 व लम्बाई 42.970 कि0मी0, सिंचाई खण्ड टाण्डा अम्बेडकर नगर की नहरों की संख्या 19 व लम्बाई 85.510 कि0मी0 एवं लघु डाल नहर खण्ड जौनपुर की नहरों की सख्या 2 व लम्बाई 7.800 कि0मी0 है।
इस प्रकार जनपद आजमगढ़ में कुल नहरों की टेलों की संख्या 384 व लम्बाई 1783.64 कि0मी0 है तथा कुल सृजित सिंचन क्षमता 1,72,287 हे0 है, जिसमे खरीफ फसली में 67 प्रतिशत 115432 हे0 एवं रबी फसली में 48 प्रतिशत 82698 हे0 है।
वर्ष 2022-23 में रबी 1430 फसली में 1597.40 कि0मी0 सिल्ट सफाई का कार्य कराया गया है।
रबी 1430 फसली में 384 नहरों के टेलों पर पानी पहुँचाने का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके सापेक्ष शतप्रतिशत नहरों के टेलों पर पानी पहुँचाया गया है, जिससे 171234 कृषक लाभान्वित हुए।
*आजमगढ़ विकास प्राधिकरण*
वर्तमान में आजमगढ़ महायोजना 1985-2011 प्रभावी है।
आजमगढ़ महायोजना- 2031 (प्रारूप) प्राधिकरण बोर्ड से अनुमोदित होकर शासन को प्रेषित की गयी है, जो स्वीकृति के अन्तिम चरण में है।
आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिये आजमगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा भू-उपयोग की जानकारी तथा मानचित्र स्वीकृत करने में निवेशकगण को प्राथमिकता प्रदान की जा रही है।
आजमगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा रू0 112 लाख की लागत से बेलइसा रेल ओवर ब्रिज के बाद से सर्किट हाऊस के पास स्थित रिलायन्स पेट्रोल पम्प तक डिवाइडर रोड पर डबल आर्म स्ट्रीट लाईट लगवायी जा रही है।
आजमगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा रू0 125 लाख की लागत से ग्राम- सिधारी के आराजी सं0- 08 पर 1.0495 हे0 भूमि पर पार्क विकसित करने का कार्य किया जा रहा है।
इज-ऑफ-डूईंग बिजनेस के अर्न्तगत सम्प्रति शासन द्वारा मानचित्र स्वीकृति की प्रक्रिया को सरलीकृत करते हुये UPOBPAS पोर्टल पर ऑनलाइन मानचित्र स्वीकृत करने की व्यवस्था की गयी है, जिसमें दिनांक 01.04.2022 से दिनांक 23.02.2023 तक 54 ऑनलाइन मानचित्र स्वीकृत हुये हैं। उक्त से आजमगढ़ विकास प्राधिकरण को रू0 28474574.00 की आय हुई है। आजमगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित एवं शमन मानचित्रों की स्वीकृति से से वित्तीय वर्ष- 2022-23 में रू0 755 लाख की आय अर्जित की गयी।
UPOBPAS पोर्टल पर अर्ह आर्किटेक्ट द्वारा आजमगढ़ महायोजना में निर्धारित भू-उपयोग के सापेक्ष भवन निर्माण एवं विकास उपविधि के प्राविधान के क्रम में मानचित्र तैयार कर मानचित्र की प्रकृति के क्रम में विभिन्न विभागों की अनापत्ति सहित अपलोड करने पर व्यवसायिक एवं औद्योगिक श्रेणी का का मानचित्र 07 कलेण्डर दिवस में तथा आवासीय मानचित्र 15 कलेण्डर दिवस में स्वीकृत हो जाता है।
आजमगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा अनधिकृत निर्माणों के विरूद्ध दिनांक 01 अप्रैल 2022 से दिनांक 23 फरवरी 2023 तक कुल 305 नोटिसें निर्गत कर उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम् 1973 की सुसंगत धाराओं के अर्न्तगत कार्यवाही की गयी है।
28 अनधिकृत निर्माण सील किये गये हैं।
03 अनधिकृत निर्माण ध्वस्त किये गये हैं।
18 शमन मानचित्र स्वीकृत किये गये हैं।
*यूपी नेडा*
पं0 दीनदयाल उपाध्याय योजनान्तर्गत जनपद में वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 14 ग्रामीण बाजारों में 139 अदद सोलर स्ट्रीट लाईट की स्थापना की गयी है।
मुख्यमंत्री समग्र ग्राम योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 19 ग्रामों में 179 अदद सोलर स्ट्रीट लाईट की स्थापना कराते हुए संतृप्त किया गया।
*पर्यटन*
राज्य योजनान्तर्गत जनपद आजमगढ़ के तहसील बूढ़नपुर वि0ख0 कोयलसा ग्राम गोपालपुर/वाजिदपुर में बरूआ दास कुटी के पोखरा स्थल के पर्यटन विकास कार्य हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत शासन द्वारा कुल स्वीकृत धनराशि- रू0 27.62 लाख की धनराशि से कार्यदायी संस्था- ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, आजमगढ़ द्वारा पर्यटन विकास/सौन्दर्यीकरण कार्यों को कराया जा रहा है, जो प्रगति पर है।
राज्य योजनान्तर्गत जनपद आजमगढ़ के विकास खण्ड पल्हनी में ग्राम चन्दौका में पूर्वी माता स्थल के पर्यटन विकास कार्य हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत शासन द्वारा कुल स्वीकृत धनराशि- रू0 22.34 लाख की धनराशि से कार्यदायी संस्था- ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, आजमगढ़ द्वारा पर्यटन विकास/सौन्दर्यीकरण कार्यों को कराया जा रहा है, जो प्रगति पर है।
जिला योजनान्तर्गत जनपद आजमगढ़ के शहर स्थित प्राचीन इमामबाड़ा के पर्यटन विकास कार्य हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत शासन द्वारा कुल स्वीकृत धनराशि- रू0 03.21 लाख की धनराशि से कार्यदायी संस्था- ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, आजमगढ़ द्वारा पर्यटन विकास/सौन्दर्यीकरण कार्यों को कराया जा रहा है, जो प्रगति पर है।
जिला योजनान्तर्गत जनपद आजमगढ़ के विधानसभा क्षेत्र अतरौलिया के विकास खण्ड कोयलसा में गौरा स्थित प्रथमदेव सिद्ध पीठ धाम स्थल के पर्यटन विकास कार्य हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत शासन द्वारा कुल स्वीकृत धनराशि- रू0 12.99 लाख की धनराशि से कार्यदायी संस्था- उ0प्र0 गामीण अभियन्त्रण विभाग, आजमगढ़ द्वारा पर्यटन विकास/सौन्दर्यीकरण कार्यों को कराया जा रहा है, जो प्रगति पर है।
राज्य योजनान्तर्गत जनपद- आजमगढ़ के मुजफ्फरनगर, वि0ख्0-पल्हनी में स्थित चंद्रमा ऋषि संस्थान स्थल के पर्यटन विकास कार्य हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 के अन्तर्गत शासन द्वारा कुल स्वीकृत धनराशि- रू0 80.06 लाख की धनराशि से कार्यदायी संस्था- यू0पी0 प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0, आजमगढ़ द्वारा पर्यटन विकास/सौन्दर्यीकरण कार्यों को कराया जा रहा है, जो लगभग समाप्ति की ओर है।
राज्य योजनान्तर्गत जनपद- आजमगढ़ के ग्राम- हरिहरपुर, ब्लाक-पल्हनी में स्थित शिव जी स्थल के पर्यटन विकास कार्य हेतु वित्तीय वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत शासन द्वारा कुल स्वीकृत धनराशि- रू0 93.78 लाख की धनराशि से कार्यदायी संस्था- यू0पी0 प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0, आजमगढ़ द्वारा पर्यटन विकास/सौन्दर्यीकरण कार्यों को कराया जा रहा है, जो प्रारम्भ होने की स्थिति में है।
राज्य योजनान्तर्गत जनपद- आजमगढ़ के ग्राम- हरिहरपुर, ब्लाक-पल्हनी में स्थित प्राचीन शीतला माता स्थल के पर्यटन विकास कार्य हेतु वित्तीय वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत शासन द्वारा कुल स्वीकृत धनराशि- रू0 52.54 लाख की धनराशि से कार्यदायी संस्था- यू0पी0 प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0, आजमगढ़ द्वारा पर्यटन विकास/सौन्दर्यीकरण कार्यों को कराया जा रहा है, जो प्रारम्भ होने की स्थिति में है।
राज्य योजनान्तर्गत जनपद- आजमगढ़ के वि0ख0- जहानागंज क्रे ग्राम सभा धरवारा स्थित बड़ादेव मंदिर व तालाब स्थल के पर्यटन विकास कार्य हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 के अन्तर्गत शासन द्वारा कुल स्वीकृत धनराशि- रू0 22.52 लाख की धनराशि से कार्यदायी संस्था- यू0पी0 प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0, आजमगढ़ द्वारा पर्यटन विकास/सौन्दर्यीकरण कार्यों को पूर्ण कराया गया है।
राज्य योजनान्तर्गत जनपद- आजमगढ़ की वि0स0 सदर में वि0ख0- पल्हनी के लक्षीरामपुर स्थित शिव मंदिर स्थल के पर्यटन विकास कार्य हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 के अन्तर्गत शासन द्वारा कुल स्वीकृत धनराशि- रू0 36.05 लाख की धनराशि से कार्यदायी संस्था- यू0पी0 प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0, आजमगढ़ द्वारा पर्यटन विकास/सौन्दर्यीकरण कार्यों को पूर्ण कराया गया है।
राज्य योजनान्तर्गत जनपद- आजमगढ़ में ग्राम खानुपर भगतपुर पट्टी स्थित शिवनिंहवा बाबा स्थल के पर्यटन विकास कार्य हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 के अन्तर्गत शासन द्वारा कुल स्वीकृत धनराशि- रू0 71.11 लाख की धनराशि से कार्यदायी संस्था- यू0पी0 प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0, आजमगढ़ द्वारा पर्यटन विकास/सौन्दर्यीकरण कार्यों को पूर्ण कराया गया है।
राज्य योजनान्तर्गत जनपद- आजमगढ़ के वि0ख0 तरवां, ग्राम सभा रासेपुर में स्थित शिव मंदिर स्थल के पर्यटन विकास कार्य हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 के अन्तर्गत शासन द्वारा कुल स्वीकृत धनराशि- रू0 21.59 लाख की धनराशि से कार्यदायी संस्था- यू0पी0 प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0, आजमगढ़ द्वारा पर्यटन विकास/सौन्दर्यीकरण कार्यों को पूर्ण कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *