पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संयुक्त मंच पर आजमगढ़ केन्द्रीय और राज्य कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आजमगढ। प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देशन में पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच आजमगढ़ के बैनर तले केन्द्रीय और राज्य कर्मचारियों के साझा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नगर के रिक्शा स्टैंड परिसर में कर्मचारियों व शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली के लिए रिक्शा स्टैण्ड, धरना प्रर्दशन किया।

धरने को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष वृजेन्द्र सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना का आधार पूर्णतया वैज्ञानिक एवं सामाजिक था, जो कर्मचारी के अस्तित्व से जुड़ा था। पुरानी पेंशन व्यवस्था को कर्मचारी दिल में हर तरह से उपयोगी बताया, उन्होंने कहा कि नवीन पेंशन योजना एक कर्मचारी में असुरक्षा की भावना पैदा करती है, जबकि पुरानी पेंशन व्यवस्था कर्मचारी को भविष्य के प्रति निश्चिंतता एवं सुरक्षा प्रदान करती थी।
संयुक्त मंच के संयोजक संतोष कुमार यादव ने कहा कि नवीन पेंशन योजना बाजारवाद पर आधारित है। जिस तरह से बाजार के प्रवृत्ति बदलती रहती है उसके आधार पर एक कर्मचारी के रिटायरमेंट के बाद का भविष्य सुरक्षित नहीं माना जा सकता। पुरानी पेंशन व्यवस्था को एक कर्मचारी के लिये वृद्धावस्था की लाठी के रूप में परिभाषित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *