आजमगढ़ में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में देश के साथ विदेश से भी आ रहे हैं कई डेलिगेशन 

National स्थानीय समाचार

 

आजमगढ़ । जिले के शारदा टाकिज में 18 मार्च से 3 दिवसीय अर्न्तराष्टीय फिल्म फेस्टिवल का सूत्रधार संस्था द्वारा किया जायेगा आयोजन।। 

फिल्म फेस्टिवल में देश के साथ विदेश से भी आ रहे कई  डेलिगेशन 

बता दें कि सूत्रधार संस्थान आजमगढ़ पिछले दो दशक से आजमगढ़ में प्रशिक्षित रंगकर्म को स्थापित करने के लिए प्रयासरत है। सूत्रधार संस्था हर वर्ष नाटक कला के प्रशिक्षित और प्रदर्शन के अतिरिक्त देश भर के नाटकों को अपने वार्षिक आयोजन आजमगढ़ रंग महोत्सव में आमंत्रित भी करता है।
नाट्य जगत में आरंगम के नाम से ख्याति पा चुका है यह नाट्य समारोह काफी चर्चित है।सूत्रधार संस्था के संरक्षक डा0 बीके त्यागी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में फ्रेंच अभिनेत्री मारिया ना बोर्गो जर्मन एक्ट्रेस सुजैन जो कि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में सोनिया गांधी की भूमिका निभा चुकी हैं के साथ कार्लिटा मोहिनी जो एक ब्राजीलियन कलाकार है खासतौर से इस समारोह में शामिल हो रही है। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता यशपाल शर्मा पंचायत वेब सीरीज से घर-घर लोकप्रिय हुए अशोक पाठक उर्फ़ विनोद और शबाना आजमी प्रमुख आकर्षण होंगी। इसके साथ ही फिल्म फेस्टिवल में फिल्मों में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए मास्टर क्लासेस भी होंगी जिसमें युवाओं को फिल्म बनाने की बारीकियां भी सिखाई जाएंगी । इस फिल्म फेस्टिव में इन्टी निशुल्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *