आजमगढ़।स्व0 कांशीराम की 89वीं जयंती पर शहर के नेहरू हॉल में आयोजित की गई विचार गोष्ठी ।
आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व सांसद डा बलिराम व कार्यक्रम संचालन विनोद चौहान ने किया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व एमएलएसी, अयोध्या व आजमगढ़ मंडल के मुख्य प्रभारी डा विजय प्रताप व विशिष्ट अतिथि आजमगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी हरिश्चन्द्र गौतम, पूर्व विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली मौजूद रहे। सर्वप्रथम बसपाजनों द्वारा डा अम्बेडकर व बसपा संस्थापक स्व कांशीराम के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। वहीं वक्ताओं द्वारा उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा विजय प्रताप ने कहा कि सामाजिक परिवर्तन के लिए महानायक का काम करने वाले महापुरुष का जन्मदिन 15 मार्च, 1934 को पंजाब के रोपड़ जिले के खवासपुर गांव में हुआ था। सही मायने में किसी महापुरुष ने हमें इंसान बनाने का मौका और पहचान देने का काम किया। बसपा एक पहले मिशन है, फिर बाद में पार्टी है, जो अनवरतचलता रहेगा। स्वर्गीय कांशीराम जी का कहना था कि मेरे जीते जी बसपा के लोग सत्ता की बागडोर संभाल लें मुझे खुशी होगी। उन्होंने कहा कि बसपा ही वह जरिया जिससे दलित समाज का उत्थान हो सकेगा।
विशिष्ट अतिथि आजमगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी हरिश्चद्र गौतम ने कहा कि बसपा संस्थापक कांशीराम ने पूरे देश में घूम- घूमकर दलित, पिछड़ों व मुस्लिम समाज को एक वोट की ताकत बताने व सत्ता का स्वाद चखाने का काम किया। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी सर्वसमाज के हित के लिए अर्पित करते हुए समाज की उन्नति व तरक्की के लिए देश का प्रधानमंत्री बहन कुमारी मायावती जी को बनाने की बात कही थी, उनके सपनों का पूरा करने का समय आ गया है। इसके लिए कार्यकर्ता बसपा की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने का काम करें और 2024 के लोक सभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन करने का काम करे। पूर्व विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली ने कहाकि आज की रिकार्ड भीड़ को देखकर लगता है कि सर्वसमाज के लोग जाग चुके है। अपने मिशन के प्रति लोगों को विश्वास है देश में भाई-चारा पैदा हो चुका है। लोग अपनी पहचान बनाने में लगे हुए है, लोग परिवर्तन चाह रहे है। सामाजिक अन्याय के खिलाफ लोग लड़ने को तैयार हैं बगैर सत्ता पर कब्जा जमाए इंसाफ नहीं मिल सकता हैं, भाजपा सपा पूरे देश में नफरत पैदा कर रही है। सपा ने तो अपने पूरे परिवार को ठगने का काम किया है। बहन जी के नेतृत्व में चार बार बसपा सरकार बनी, जिसमे पूरे प्रदेश में अमन चैन न्याय था। सबको हक अधिकार मिला। बसपा आज भी मजबूत है कल भी रहेगी। इस अवसर पर चेतई राम, विजय कुमार, रामजी सरोज, सुशील कुमार सिंह, ओमकार शास्त्री, जगदीश गुप्ता, रामपाल ठाकुर, जिलाध्यक्ष मऊ राजविजय, जिलाध्यक्ष बलिया ओमप्रकाश भारती, राजकुमार, अरूण पाठक, रमाकांत चौहान, राजकुमार, इस्तियाक अहमद आदि लोग मौजूद रहे।