होली के त्यौहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवमं औषधि विभाग द्वारा शहर के प्रतिष्ठित दुकानों से लिया गया सैंपल,सैंपल की प्रयोगशाला में होगी जांच

Health उत्तर प्रदेश दृष्‍टिपात स्थानीय समाचार

होली के त्यौहार को देखते हुए पूर्ण विभाग की छापामारी शुरू

आजमगढ़ – होली त्यौहार को देखते हुए के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि आयुक्त प्रशासन लखनऊ एवं जिलाधिकारी के आदेश पर आजमगढ़ शहर के प्रतिष्ठित मिठाई प्रतिष्ठानों से 01 पनीर व 01 खोया का नमूना  लिया गया।

इसके साथ ही हाईडिल चौराहा से 01 छेने का रसगुल्ला एवं 01 गुलाब जामुन तथा सिविल लाइन्स से 01 गोंद का लड्डू का संग्रह किया गया। मातबरगंज शंकर जी तिराहा से 01 खोया का नमूना, इस प्रकार सचल दल खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कुल 06 नमूनों को संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज खाद्य सुरक्षा छापेमार दल द्वारा कार्यवाही की गयी।

सहायक आयुक्त (खाद्य) – II आज़मगढ़ ने बताया कि छापेमार कार्यवाही त्यौहार के दृष्टिगत अनवरत रूप से जारी रहेगी एवं आम जनमानस से अपील की गयी कि चमकीली व रंगीन मिठाईयों से परहेज करें। उक्त छापेमार दलों में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार शुक्ला, संजय कुमार सिंह एवं अंकित कुमार सिंह तथा खाद्य सहायक अनिल कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *